Happy Birthday Poem in Hindi – जन्मदिन जिसको हम एक पर्व भी कह सकते है, यह एक ऐसा दिन होता है जो हर इंसान मनाता है, यह साल में एक बार मनाया जाता है, मनुष्य की ज़िन्दगी का सबसे खास और बेहतरीन दिन हम जन्मदिन कह सकते है, चूँकि इस दिन उसको ढेर सारा प्यार, गिफ्ट आदि मिलते है | क्या आपके भी Papa/Mammi, Brother/Sister, Lover/Friends आदि का आज जन्मदिन है और आप उनके लिए जन्मदिन पर प्यारी कविता देख रहे है तो आप सही जगह है यहाँ से हैप्पी बर्थडे कविता, Happy Birthday Poem in Hindi For Love, अपने जन्मदिन पर कविता, बेटे के जन्मदिन पर कविता आदि का बेहतरीन संग्रह पा सकते है |
Happy Birthday Poem in Hindi |
ये जनम दिन है वृहद, कोई साधारण नही, मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार, वही सर्वव्यापी मसीहा, पैदा हुआ था आज, प्रीत की सीख देकर जो, रचता रहता नव-संसार। वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता, प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार, शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता, हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार। जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार, खुद पीड़ा मे रहकर भी, हरता औरों के दुख, कष्टों को समेट स्वयम् में, करता रहता परोपकार, जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार।फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा, तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा, उम्र आपकी हो सूरज जैसी, याद रखे जिसे हमेशा दुनिया, जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी, शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार | |
Read More :
- Happy Birthday Wishes in Hindi
- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
- Happy Birthday Wishes in Hindi For Brother
- Birthday Beautiful Wishes For Sister
जन्मदिन पर हास्य कविता |
बॉयफ्रेंड- मुझे Birthday पे gift में किस चाहिए, गर्लफ्रेंड- हमेशा गन्दी बातें, कुछ और माँग लो, बॉयफ्रेंड- I Phone 6 दिला दो, गर्लफ्रेंड- किस कौन सी दूँ कुत्ते कमीने मुंह पर मल के बर्बाद करते हैं उन्हें अरेस्ट करके 1 साल तक.. . लौकी टिंडे की सब्जी खाने की सजा देनी चाहिए! |
जन्मदिन की बधाई कविता |
तोहफे नहीं लाया हूँ मै बस दुआ लाया हूँ कड़कती धुप में बचा सके ऐसी बदलियां लाया हूँ अगर राह के कंकड न हटा सकूँ चलेंगे नंगे पैर की मैं अपने चप्पल छुपा आया हूँ जाम कोई भी मेरे लबो पे आता नहीं कभी पर मैं तेेरे लिए जिंदगी का नशा लाया हूँ मैं कवी हूँ कोई महल नहीं ला सकता हूँ खुशी मैं सिर्फ शब्दों में जता सकता हूँ जन्मदिन पर मैं सिर्फ दुआ लाया हूँ |
दोस्त के जन्मदिन पर कविता |
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few, छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू , जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू , यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you, हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you, यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you.अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन , चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन , मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन , चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन , आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा , जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन “. उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा , खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए , |
प्रेमिका के जन्मदिन पर कविता |
नीचे हम आपको, पत्नी के जन्मदिन पर कविता, हैप्पी बर्थडे पोएम, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, Birthday Poem in Hindi, Happy Birthday Poem in Hindi For Lover, जन्मदिन पर पत्नी की कविता, जन्मदिन पर कविता कोश, Birthday Poem in Hindi For Best Friends, गुरुदेव के जन्मदिन पर कविता, Happy Birthday Wishes in Hindi जन्मदिन पर प्यारी सी कविता, प्रेमिका के जन्मदिन पर कविता पेश कर रहे है, साथ ही साथ यहाँ से आप Happy Birthday Poem in Hindi For Grandfather/Grandmother, हैप्पी बर्थडे कविता 2020, Happy Birthday Poem For Girlfriend/Boyfriend, वर्ष 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 आदि का संग्रह हमने नीचे पेश किया है | जिन्हे आप Social Media के जरिये Whatsapp, Fb, Instagram आदि पर शेयर करके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे सकते है |
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा, तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा, उम्र आपकी हो सूरज जैसी, याद रखे जिसे हमेशा दुनिया, जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी, शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार | |
Poem On Happy Birthday in Hindi |
जन्म दिन फिर आ रहा है;
हूँ नहीं वह काल भूला; वर्षदिन फिर शोक लाया; वर्षगाँठों पर मुदित मन; |
बेटी के जन्मदिन पर कविता |
जब से तू आई है बिटिया मेरे जीवन में बहार छाई है सिर्फ बिटिया नही है तू मेरे जीवन की परछाई है !! आज के दिन जो मुझे मिला वो खूबसूरत नजराना हो तुम मुझे जिंदगी जीने का मिला एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !! मेरे चेहरे पर जो खिले वो प्यारी मुस्काना हो तुम तेरे चेहरे को देख खिले मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !! तुझ से मिली मुझे प्रेरणा जब हर पल तुम मुस्काती हो मिलती मुझको नई ऊर्जा जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !! फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !! चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ | |
जन्मदिन पर आधारित कविता |
सूरज की किरणें तेज़ दे आपको खिलते हुए फूल, खुशबू दे आपको हम जो देंगे वो भी कम होगा देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको जन्मदिन की शुभकामनाएंहर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको ! फूलों सा महके सदा जीवन तेरा, हर पल तो खुसबो में खिले Life का हर Goal रहे आपका Clear, |
बेटे के जन्मदिन पर कविता |
जन्मदिन पर हिंदी कविता – Happy Birthday Poem in Hindi – जन्मदिन की बधाई कविता ! कुछ इस प्रकार है |
हो जाए दिन ये रोशन मौसम खुशगवार हो यारो की यारी मिले खुशिया बेशुमार हो आशीष रहे मात पिता का बहना का रहे प्यार यही कुछ दुआएं हमने की जन्मदिन पे बस दुआएं दी झोली में हो न हो उपहार सदा बना रहे अपनों का प्यार |
अपने जन्मदिन पर कविता |
मैं अपने जन्म-दिन के दिन सोचता हूँ कि कोई अपने जन्म-दिन पर खुश कैसे हो पाता है ? मैं अपने जन्म-दिन के दिन खुश होने की कोशिश करना भूल जाता हूँ। फिर भी मैं सोचता हूँ कि किसी के जन्म-दिन, मसलन , गाँधी या ईसा के जन्मदिन पर छुट्टी क्यों होती है? किसकी और किससे होती है ? और सोचता हूँ कि जन्म लेना ख़ुशी की बात है या दुःख की बात ! हालाँकि यह सोचना अच्छानहीं लगता फिर भी सोचता हूँ कि जन्म लिया जाता है या जन्म दिया जाता है ? साथ में मैं यह भी सोचता हूँ कि जन्म लेना ख़ुशी की बात है या जन्म दिन मनाना ख़ुशी की बात । सच बताऊँ तो मैं सोचता नहीं बस जानना चाहता हूँ कि ख़ुशी का कोई कारण होता है या यहाँ भी सिर्फ मनमानी है। |
पत्नी के जन्मदिन पर कविता |
जन्म दिन के शुभ अवसर पर, मेरी पत्नी तुमको मेरा ये आशीष है, स्वस्थ और सुखमय जीवन हो तुम्हारा, दीर्घायु तुम्हे प्राप्त हो, मेरे सुख तुझको लग जाए, तेरे दुःख मुझको मिल जाए, ईश्वर से यही मेरी आस है, उत्कर्ष है नाम तुम्हारा, इस नाम को सार्थक करना तुम्हारा काम है, उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तुम, उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो, सही राह पर बढ़ते जाओ, ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो, और तुम्हे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो | |
Read More :