Poem On Sister in Hindi – बहन का एक ऐसा रिश्ता होता है जो कभी भी प्रत्यक्ष नहीं होता है, इस रिश्ते को वही समझ सकता है जो अपनी बहन की कमी महसूस कर रहा हो, भाई बहन बचपन से एक दुसरे के साथ रहते है एक दुसरे से लड़ते है झगड़ते है और फिर एक हो जाते है यह बहुत ही नटखट और चटपटा रिस्ता है | अगर आपको भी अपनी बहन की याद आ रही है और उसका जाने का गम महसूस हो रहा है और उसकी याद में कविताएँ देख रहे है तो आप सही जगह है यहाँ से आप छोटी बहन पर कविता, बहन की शादी पर कविता, Poem On Younger Sister in Hindi, मेरी छोटी बहन पर कविता आदि पा सकते है |
Poem On Sister in Hindi |
परियों से प्यारी मेरी बहना हो, भैया को स्नेह करने वाली बहना हो ||बड़ी हो तो मम्मी पापा की फटकार से बचाने वाली, छोटी हो तो हमारे पीठ पीछे छिपने वाली बहिना हो || बड़ी हो तो चुपके से भाई के पॉकेट मे रूपये रखने वाली, छोटी हो या बड़ी हर बात पर झगड़ने वाली, बड़ी हो तो गलती पर हमारे कान खीचने वाली, अपनें से ज्यादा भाई से प्यार करने वाली, |
Read More :
बड़ी बहन पर कविता |
राखी बहनो का त्योहार, युग-युग और घटनों के प्यार, भाई राखो इसे सँवार, बहनो की रक्षा का है तुम पर भार !बहनें करतीं हर वर्ष याद, सुबे से लेकर आधी रात। पूर्णनिमा के पुन्यों को ले धागों में, भाई दे आशीर्वाद, जुग-जुग जियो, सुहागन रहो। करो ईश्वर और पति भक्ति, तुझे मिले लक्ष्मी की शक्ति !! |
Short Poem On Sister in Hindi |
कहतीं है ‘एक बात कह रही हूँ घबराना मत घर में तो सब ठीक है पर हाँ किसी की तार, चिठ्ठी, टेलीफोन पा कर डरना नहीं एक उम्र के बाद तो जाना ही है सबको कोई पहले भी चला जाए तो भी डरना नहीं हौसला रखना हाँ हो सके तो कुछ दिन घर आ जाना माँ कुछ उदास है बस’प्रत्युतर में पूछता हूँ ‘माँ के नहीं रहने पर तुम तो रहोगी न मेरे पास !! |
बहन पर बेहतरीन कविताएँ |
मासूम सा चेहरा , इंसानियत की मूरत है। तन उसका कोमल,और मन उसका सुन्दर है। कोई और नहीं वो प्यारी सी, मेरी छोटी बहना है। छोटा हो या बड़ा हो कोई,हर इंसान के लिए। उसका हर शब्द दुआ बनकर निकलता । वो प्यारा सा फूल है घर-फुलवारी का। चेहरा उसका जब मैं देखूं,मन प्रफुल्लित हो जाता है। कोई और नहीं वो प्यारी सी, मेरी छोटी बहना है। |
बहन की याद में कविता |
बहन पर हिंदी कविता – Poem On Sister in Hindi – बहन की कविताएँ, के साथ साथ आप यहाँ से आप बहन के जन्मदिन की शुभकामनाएं सन्देश बड़ी बहन के जन्मदिन पर कविता, छोटी बहन पर कविता, बहन की शादी पर शायरी Poem On Younger Sister in Hindi, मेरी छोटी बहन पर कविता, Happy Birthday Poem in Hindi सिस्टर के लिए कविता आदि का संग्रह पा सकते है | जिन्हे आप व्हाट्सप्प फेसबुक पर शेयर करके अपने इमोशंस को साझा कर सकते है |
मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है । न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना ।।बस अब कुछ खट्टी मीठी सी यादी बाकि है । मेरी बहन मुझे बहुत याद आती है ।। वो बचपन की झगड़े बहुत याद आते है । वो बचपन की प्यारी बाते । घर की खुशियों की पोटली थी वो । हर सुख दुःख में मेरे साथ देने वाली । अपनी हर खुशियां मेरे साथ बाटने वाली । न जाने कहा खो गयी मेरी प्यारी बहना । |
Sister Poem in Hindi |
भाई की शादी में ये फुर्र-फुर्र नाचती बहनें, जैसे सारी कायनात फूलों से लद गई होहवा में तैर रही हैं हँसी की अनगिनत लड़ियाँ केशर की क्यारियाँ महक रही हैंयाद आ गई वह बहन जो होती तो सारी दिशाओं को नचाती अपने साथ जिसका पता नहीं चला और बहन की शादी में यह भाई कुछ-कुछ निर्भार |
बहन के जन्मदिन पर कविता |
तेरी हर बात हमेशा अच्छी लगती है । तेरे जैसा दूजा होगा नही कोई ।।तू मेरी एक लोती आस है । मेरी शरारतो की साथी है तू ।। अपनी हर बात मनवाती है तू, तू शायद जानती नही में बेहद प्यार करता हु । दुआ है मेरी सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे नसीब हो । मेरी गलतियों को माफ़ करना । मुझे मालूम है तू भी बहुत प्यार करती है । अपनी मुस्कान को हमेशा बनाए रखना । अब तक मेरे लिए बहुत कुछ किया है तूने । और मेरी प्यारी बहना तू मुझे कही भूल तो नही जाएगी । |
बहन पर लोकप्रिय कविता |
बहन अक्सर बड़ी होती है, उम्र में भले ही छोटी हो। जो तुम रूठ जाओ तो मना लेगी, जो कोई उलझन हो तो सुलझा देगी। हर मुसीबत की वो साथी है, हर दर्द की उसे दवा आती है। वो एक चुलबुली सी प्यारी परी होती है। उसे सिखाया जाता है कि हर चीज़ पर हक़ उसका है भाई से कम। फिर भी वो मुस्कान लिए अपने भाई के साथ खड़ी होती है। तेरा हर दर्द उसका अपना है, उसे तो सपने देखने की इजाज़त नहीं। कोई पूरी करदे उसकी भी फ़रियाद, बस आँखों में चमक, दिल में उम्मीद लिए होठों को सिये खड़ी होती है, बहन अक्सर बड़ी होती है, उम्र में भले ही छोटी हो। |
यह भी पढ़े :