मतलबी लोग शायरी – Selfish People Shayari in Hindi – मतलबी दुनिया शायरी

मतलबी लोग शायरी – आज कि इस दुनिया मे हमारे बहुत सारे दोस्त बन जाते है बहुत सारे रिश्तेदार बन जाते है लेकिन वह सिर्फ़ तब तक के लिए जब तक आपके पैसा है सोहरत है, मतलबी इंसान जब तक ही आपके साथ रहेगा जब तक आपके पास पैसा जब तक आप उसका Full खर्चा उथाते रहेंगे ! तो अगर आपको भी आपके किसी दोस्त, रिश्तेदार, प्यार, आदि ने धोखा दिया है, यह लेख आपके लिए इस लेख के माध्यम से आप Matlabi Log Shayari in Hindi, Matlabi Rishte Shayari, Matlabi Dosti Status in Hindi आदि का फ़ुल Collection पा सकते है, जिससे आप उन दोस्तों को यह Shayari, Status Whatsapp, Fb पर Share करके जला सकते है !


मतलबी रिश्ते शायरी


अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर, आगे निकल जाते हैं..!Loveimpress.com

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है...!Loveimpress.com

यह भी पढ़े


Matlabi Log Shayari in Hindi Font


मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है...!Loveimpress.com

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!Loveimpress.com

दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा...!Loveimpress.com

मैं धोखेबाज नही जो साथ रहने वालो को दे दूं
बस बात ये है की मुझे समझना हर किसी की बात नही...!Loveimpress.com

मतलबी दुनिया शायरी इन हिंदी


मतलबी लोग शायरी - Selfish People Shayari in Hindi - मतलबी दुनिया शायरी


तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है...!Loveimpress.com

अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर, आगे निकल जाते हैं..!Loveimpress.com

हम वो नहीं जो दिल तोड़ दे
थाम कर हाथ छोड़ दे
हम प्यार करते है मछली और पानी की तरह
कोई जुदा करना चाहे तो दम तोड़ दे...!Loveimpress.com

लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे है...!Loveimpress.com

Matlabi Shayari 2 Lines in Hindi


कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग...!Loveimpress.com

कभी आकर देखना मेरे दिल में, कि कितनी फ़ुर्सत से ‬
यू पलटा मेरी किस्मत का सितारा मेरे दोस्तो
उसने भी छोड़ दिया और अपनों ने भी..!Loveimpress.com

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है.!Loveimpress.com

कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये..!Loveimpress.com

मतलबी दोस्त स्टेटस


यहाँ से आप नीचे पा सकते है, Selfish Friends Status in Hindi, Sorry Shayari in Hindi मतलबी लोग Quotes, Matlabi Duniya Shayari, मतलबी लोग शायरी इन हिन्दी, 2 Line Yaad Shayari For Girlfriend – Miss U Shayari Matlabi Log Shayari Hindi Me, दोगले लोग शायरी, मतलबी लोग स्टेटस इन हिंदी, साथ ही साथ यहाँ से आप झूठे लोग शायरी, मतलबी दुनिया स्टेटस फॉर व्हाट्सएप्प, Love Shayari in Hindi For Girlfriend Matlabi Log Shayari in Hindi Font For गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त आदि पा सकते है, जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प या अन्य किसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।


मतलबी लोग शायरी - Selfish People Shayari in Hindi - मतलबी दुनिया शायरी


मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए…!Loveimpress.com

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है..!Loveimpress.com

जो तुमसे प्यार करेगा, वो तुम पर गुस्सा भी करेगा
मतलबी लोग….?
अक्सर चापलूसी किया करते है…!Loveimpress.com

बदल रहे हैं ज़माने के रंग क्या क्या देख
नज़र उठा कि ये दुनिया है देखने के लिए..!Loveimpress.com

मतलबी प्यार शायरी


मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए…!Loveimpress.com

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे...!Loveimpress.com

मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो..!Loveimpress.com

मतलब की दुनिया शायरी


मतलबी लोग शायरी - Selfish People Shayari in Hindi - मतलबी दुनिया शायरी


मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है...!Loveimpress.com

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी
शक करना….?
मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना…..!Loveimpress.com

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं..!Loveimpress.com

कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर..!Loveimpress.com

जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है,
तो कई सपने टूट कर बिखर जाते है..!Loveimpress.com

Matlabi Log Sms in Hindi


आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना..!Loveimpress.com

मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ..!Loveimpress.com

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना...!Loveimpress.com

अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है..!Loveimpress.com

मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी


उदासी जिन के दिलों मैं हूँ नींद उसी की उड़ती है
किसी को अपनी आँखों का कोई सपना नहीं होता….!Loveimpress.com

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है..!Loveimpress.com

कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर..!Loveimpress.com

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं….!Loveimpress.com

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं….!Loveimpress.com

Matlabi Log Quotes in Hindi


मतलबी लोग शायरी - Selfish People Shayari in Hindi - मतलबी दुनिया शायरी


ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब…
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…!Loveimpress.com

मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ..
मैं खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ..!Loveimpress.com

 न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की..!Loveimpress.com

मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे...!Loveimpress.com

अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं,
सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं..!Loveimpress.com

मतलबी लोग शायरी मराठी


ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब…
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…!Loveimpress.com

मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे…!Loveimpress.com

जीने के मुख़्तलिफ़, अंदाज़ बहुत हैं
उनपे भी ज़माने को, एतराज़ बहुत हैं…!Loveimpress.com

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूॅगे भी बोल पङते हैं..!Loveimpress.com

Matlabi Status in Hindi


इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूॅगे भी बोल पङते हैं..!Loveimpress.com

ज़माने मैं सब से जुडा अलग पहचान रखते है
जो सहबियों ने राख था हम वो ईमान रखते है…!Loveimpress.com

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए…
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से..!Loveimpress.com

जो हम दुसरो को देंगे, वहीं लौट कर आयेगा… चाहे वो इज्जत, सम्मान हो, या फिर धोखा…!


उछलता था मैं तो बस तेरे ही सहारे, सूने पड़े रहते है अब मेरे ये किनारे, खिल जाती थी बूँद बूँद मेरे पानी की कूदता था जब तू यहाँ मस्ती के मारे…!


सबके दिलों में धङकना ज़रूरी नहीं होता साहब.. कुछ लोगों की अांखों में खटकने का भी एक अलग मज़ा हैं..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.