याद शायरी इन हिंदी – 2 Line Yaad Shayari For Girlfriend – Miss U Shayari

Hlw Guy’s क्या आपने भी किसी से प्यार किया है क्या आप भी किसी को Miss कर रहे है क्या आप भी गूगल पर सर्च करते हुए Miss U Shayari in Hindi, याद शायरी हिन्दी, Yaad Shayari in Hindi For Girlfriend हमारे इस ब्लोग तक आए है तो आप बिलकुल सही जगह है यहाँ से आप Latest Miss You Shayari in Hindi पा सकते है |

Below We are Telling You This Shayari Collection, You can Share Your Girlfriend, Boyfriend, Friend and other Relationship Peoples .


Miss You Shayari in Hindi


जिसकी यादों में रात गुजर
जाती है…
जिसकी लिए आँखें भर
आती है,
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम
जाती है…!

तेरी याद ने मेरा बुरा हाल कर दिया,
तन्हा मेरा जीना मुहाल कर दिया.
….
सोचा जो अब तुम्हे याद न करुँ,
तो दिल ने धडकने से इन्कार कर दिया….!

हो जाओ गर तनहा कभी…

तो मेरा नाम याद रखना
मुझे याद हैं सितम तेरे…..
तू मेरा प्यार याद रखना…!


Yaad Shayari For Girlfriend in Hindi



तुझे भूलने की कोशिशें कभी कामयाब न हो सकें….
तेरी याद शाख-ऐ-गुलाब है,जो हवा चली तो महक गयी…!

यूँ दूरियों की आग में सुलगती है जाँ छुटता नही है दिल से
तेरी याद का धुआँ |
“सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब..!


याद शायरी 2 लाइन


रात हुई जब शाम के बाद…
तेरी याद आई हर बात के बाद…
हमने खामोश रहकर भी देखा …
तेरी आवाज़ आई हर सांस के बाद…!

हम चाहे जहाँ भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं….
जो बीत रही है तनहा उन तमाम रातों में हैं….
यहाँ वहाँ मुड़कर ना ढूंढो हमें…
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आँखों में हैं…!

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से…..
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले….!


Miss You Shayari For Boyfriend in Hindi


यह है याद शायरी का सबसे अच्छा संग्रह, जिसके साथ साथ आपको याद शायरी इन हिंदी, Miss You Shayari For Girlfriend, Latest Miss You Shayari, यादगार लम्हे शायरी, यादगार शायरी इन हिंदी, Miss You My Best Friend Shayari, Sms, Status, Quotes, आदि जिन्हे आप व्हाट्सप्प फेसबुक आदि पर शेयर करके मन की भावनाओ को प्रकट  कर सकते है |



जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए…
एक ऐसा खूबसूरत ख़याल हो तुम….!

आज अचनक तेरी याद ने मुझे ने मुझे रुला दिया…
किया करू तुमने जो मुझे
भुला दिया…
न करती वफ़ा न मिलती सजा
सायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया….!

हो जाओ गर तनहा कभी तो मेरा नाम याद रखना…
मुझे याद हैं सितम तेरे…
तू मेरा प्यार याद रखना…!


अपनों की याद शायरी


बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ….
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ…
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की
यादों को..
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ…!

मैं जहाँ हूँ अभी तेरी
यादों में हूँ..
जो गुजर रही मेरे बिन उन
रातों में हूँ…
इधर उधर मुड़के न देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी
आँखों में हूँ…!

Best Miss You Shayari in Hindi



गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया…
इस उलझन ने चैन से जीने
न दिया…
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने
न दिया…!


रात गुजारी फिर महकती
सुबह आई…
दिल धड़का फिर तुम्हारी
याद आई….
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे
पास आई….!

पल पल याद शायरी


कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो…
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत
रुलाता है…!

जीने को कोइ बहाना
बता दो…
तेरी याद में रोज़ मरती
हूँ मैं…!


ए खुदा उन के हर लम्हे की
हिफाज़त करना…
मासूम सा चहेरा उदास हु अच्छा नहीं लगता..!

Yaad Bhari Shayari in Hindi



बेशक तू बदल ले अपनी मोहब्बत लेकिन
ये याद रखना…
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही
समझ सकता..!

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके….
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ…!

मुस्कुराती आँखों से अफ़साना लिखा था..
शायद आपका मेरी ज़िन्दगी में आना लिखा था…
तक़दीर तो देखो मेरे आँसू की उसको भी
तेरी याद मे बह जाना
लिखा था…!


किसी की याद में शायरी


बड़ी मुश्किल से सिखा है खुस रहेना उन के बिगैर
सुना है ये बात भी उन्हें थुड़ी परेसान करती है…!

एक तन्हा रात में तुम्हारी याद आ गयी…
याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी…
क्या कायनात दिखा दी उस शमां ने हमको…
उसके उठते धुएं ने तुम्हारी तस्वीर ही बना दी…!

Miss You की शायरी


 भीगते हैं जिस तरह से तेरी यादों में डूब कर…
इस बारिश में कहाँ वो कशिश तेरे खयालों जैसी….!

दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है..
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी..!


Latest Miss You Shayari in Hindi



सांस को बहुत देर लगती है आने में…
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है…!


बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नही..
तेरी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है…!

तुझसे ज्यादा तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी,
देखती है मुझे तन्हा तो चली आती है…!


याद शायरी हिंदी में


वो लोग भी अजनबी
बन गए है
जो कहेते थे मुझे तेरी आदत सी हो गयी है…!

रिम झिम रिम झिम बरस रही है…
याद तुम्हारी कतरा कतरा…!

दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी….
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा ही न हो…!

तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी


मुझे याद है तो इतना तेरी जुस्तजू
में था
मैं मगर उसके बाद तो बस कहीं ख़ुद ही खो गया मैं…!


उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है…
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है…
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम…
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है…!

याद शायरी English


याद आती है तेरी आ के ठहर जाती है…
मेरी साँसों में जुनूँ बन के उतर जाती है…!


जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए…
एक ऐसा खूबसूरत ख़याल हो तुम…!

मेरी मोहब्बत सच्ची है..
इसलिए तेरी याद आती है….
अगर तेरी बेवफाई सच्ची है
तो अब याद मत आना…!

किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िन्दगी…
इंतज़ार सुबह का नहीं किसी के लौट आने का है…!

Miss You My Love Shayari



बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ…
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ…
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को…
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ…!

कितने अजीब इंसान..
है तेरी दुनिया मेँ ऐ खुद
शौक ऐ मोहब्बत भी रखते है… और याद तक नहीँ करते…..!


रात गुजारी फिर महकती सुबह आई…
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई….
आँखों ने महसूस किया उस हवा को..
जो तुम्हें छु कर हमारे
पास आई…!

I Miss You Shayari in Hindi


मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना..
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना…
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये…
मेरी यादों को दिल से कम न करना….

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है…
तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है..
न सोच कि भूल गया हूँ
मैं तुझे..
रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है..!

बहुत याद आती है शायरी


तेरे बिना तनहा हम
रहेने लगे है…
दर्द के तुफ्हानो को
सहेने लगे है..
बदल गयी है इस क़दर मेरी ज़िन्दगी
अक्स बन कर पल्खों से बहेने लगी है…!

यादें जब आती हैं बनजाते हैं…
रुसवाइयों के बवंडर
आँखों से आँसुंओं की धार निकल जाती है…
अँधेरे उजले पथ पर चलते चलते
एक टूटी तस्वीर
उभर जाती है….!

आज किसी की दुआ की
कमी है…
तभी तो हमारी आँखों में
नमी है…
कोई तो है जो भूल
गया हमें..
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है..!

दर्द में हम गाते है, लोगो को अपने नगमे
हम सुनाते है…
हम लिखते है तुम्हारी याद में और लोग हमे
शायर कह जाते है…!

You May Also Like: 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.