Blood Donation Shayari in Hindi – रक्तदान पर शायरी

Blood Donation Shayari in Hindi – रक्तदान लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है, यह इन्सान के लिए काफ़ी फ़ाएदेमन्द भी होता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते है जो रक्त्दान करने से दरते है, एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में औसतन 10 यूनिट रक्त होता है, जिसमें से व्यक्ति एक यूनिट Blood Donate कर सकता है |

लेकिन जागरूकता की कमी की वजह से व्यक्ति Blood Donation करने से डरता है या हिचकिचाता है | जरा सोचिए हमारे देश को हर साल करीब 120 लाख यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है लेकिन केवल 90 लाख यूनिट ब्लड ही उपलब्ध हो पाता है | ऐसे में देश 30 लाख यूनिट ब्लड की कमी से जूझता है | जबकि 38000 से अधिक ब्लड यूनिट की हर रोज जरुरत होती है |

इसी को देखते हुए आज के इस लेख मे हम आपको रक्तदान शायरी इन हिन्दी, Blood Donation Slogans in Hindi, रक्तदान महादान नारे, स्लोगन हिन्दी आदि |


Blood Donation Shayari in Hindi


रक्तदान की राह पर,
निकला पूरा देश,
सारे जग में भेज दो,
भारत का सन्देश….!

एक माँ की उम्र
उसके बच्चे को नहीं बचा सकती ,
लेकिन आपका रक्तदान
किसी का भी जीवन जरुर बचा सकता है… !

रक्तदान शायरी इन हिंदी


ब्लड डोनेशन कीजिये,
समय समय पर आप,
मन में आये पुण्यता,
तन होगा निष्पाप….!

रक्तदानी महा दानी,
अन्धविश्वास की छोड़िये बात,
रक्तदान की करिये शुरुआत !

रक्तदान इक यज्ञ है,
मानवता के नाम,
आहूति अनमोल है,
लगे ना इसमें कोई दाम….!

रक्त का दान आपके लिए,
कुछ मिनट का मतलब है,
लेकिन किसी और के लिए,
यह जीवनकाल है !

Blood Donation Hindi Poem



मानवता के हित मे काम कीजिये,
रक्तदान मे भाग लीजिये…!

युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए
रक्तदान कोई नुकसान नहीं है
बीमार के लिए
रक्तदान जीवन की आशा है
जीवन को वापस देने के लिए
रक्त दान अवश्य करें !

आप है ईश्वर की अमूल्य कृति,
रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति….!

अवसर कभी-कभी दरवाजे पर
दस्तक देती हैं,
इसलिए इसे कभी हाथ से न जाने दे
और जब भी मौका मिले रक्त दान जरुर करें !!

ब्लड डोनेशन शायरी



हँसते हँसते कीजिये रक्तदान का काम,
ताकि दुखियों को मिले, जीवन का आराम…!

अगर करना हो पुण्य काम,
देरी न करिये, कीजिये रक्तदान.

मेरा दिल कहता है एक बात,
रक्तदान करो हरबार !!

Blood Donation Status in Hindi


अन्धविश्वास की छोड़िये बात,
रक्तदान की करिये शुरुआत…

रक्त का दान आपके लिए
कुछ मिनट का मतलब है
लेकिन किसी और के लिए
यह जीवनकाल है !

रक्तदान सबसे बड़ा दान,
जो है एक पुण्य का काम…!

जीवन का सर्वश्रेष्ठ पुनीत कार्य
रक्तदान है.
रक्तदान करके किसी के जीवन को
बचाया जा सकता है !

रक्तदान शायरी हिंदी फॉण्ट



अगर सच में करना है
मानव कल्याण तो तुम करो अब रक्तदान….!

ब्लड डोनेशन कीजिये,
समय समय पर आप,
मन में आये पुण्यता,
तन होगा निष्पाप !!

रक्तदान इक यज्ञ है,
मानवता के नाम,
आहूति अनमोल है,
लगे ना इसमें कोई दाम…!

रक्तदान है प्राणी पूजा,
इसके जैसा दान है न दूजा….!


Blood Donation Quotes in Hindi


यदि करना हो मानव सेवा,
रक्तदान है उत्तम सेवा !!

यदि करना हो मानव सेवा,
रक्तदान ही है उत्तम सेवा !

रक्तदानी मौत को भी ढेर किया करते हैं,
रक्तदान सा कर्म बस शेर किया करते हैं,
मजबूर को देख कर नजर फेरने वाले,
सुन…
कभी कभी हालात किसी को भी घेर लिया करते हैं…!

ब्लड डोनेशन हिंदी शायरी


लोग नसें काटते हैं, प्यार साबित करने के लिये,
पर सूई कोई नही चुभने देता, रक्तदान करने के लिये….!

रक्तदान सबसे बड़ा दान,
जो है एक पुण्य का काम

बच्चो के लिये कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लिये कीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान !!

Latest Blood Donation Slogans



मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का
ये लाजवाब तरीका है, कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…!!

जो अन्न दे वह अन्नदाता,
धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता…!

रक्तदान कीजिए,
शिविर लगाइये,
इस तरह पूरी दुनिया में,
मानवता के मन्दिर बनाइये…!

रक्तदान स्टेटस हिंदी में


रक्तदान से आपका,
कुछ भी खर्च नही होंगा,
लेकिन आपका यही रक्तदान,
किसी के लिए जीवनदान होगा..
रक्तदान है महादान !

चिन्ता में सुखाया रक्त,
क्रोध में जलाया रक्त,
हिंसा में बहाया रक्त,
अब रक्तदान करके,
धन्य कीजिए रक्त।

Blood Donation Sms English


Rakt Ka Daan Aapke Liye
Kuchh Minato Ka Matalab Hai,
Lekin Kisi Aur Ke Liye
Yah Jeevankaal Hai….!

Ek Maa Ki Umar
Usake Bachche Ko Nahi Bacha Sakati,
Lekin Aapka Raktdaan
Kisi Ka Bhi Jeevan Jarur Bacha Sakata Hai !

ब्लड डोनेशन पर शायरी


पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है,
कोई छोटा-मोटा काम नहीं, ये दान तो बहुत महान है,
करके यह दान इंसानियत का ऊँचा करो नाम,
पहले तुम करो रक्तदान !

इंसान जरूरत पड़ने पर जब इंसान के काम ही ना आये,
ऐसे इन्सान के पास तो, भगवान् कभी भी न जायें,
जरूरत है दुनिया में लाखों को उनके चेहरे पर धरो मुस्कान,
पहले तुम करो रक्तदान !

You May Also Like : 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.