Girl Impress Shayari in Hindi – लड़की को आप सिर्फ पैसों से या अपनी ख़ूबसूरती से इम्प्रेस नहीं कर सकते है इसके साथ साथ और भी बहुत सी बाते होती है जो आपको आना चाहिए, कई लड़कियां होती है जो सिर्फ पैसों पर ही निर्भर होती हैं लेकिन बहुत सी लड़कियां है जो आपकी ख़ूबसूरती और आपके पैसों पर नहीं मरती अगर उन्हें इम्प्रेस करना है तो आपको ऐटिटूड नहीं मासूमियत और कुछ अलग करके दिखाना होगा, इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए लाए है लड़कियों को इम्प्रेस करने की शायरी जिन्हे आप व्हाट्सप्प पर फेसबुक पर या सामने से सुना कर आसानी से Impress कर सकते है |
क्यूंकि हर लड़की एक अलग बंदा चाहती है की मेरा वाला सबसे अलग हो और यह Girl Impress Shayari in Hindi आपके काम आ सकती है यहाँ हम आपको एक नहीं दो नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा शायरी पेश करने वाले है जिससे आप किसी भी ऐटिटूड लड़की को अपना दीवाना बना सकते है |
Girl Impress Shayari in Hindi |
किसी चीज की जरुरत ना हो. तेरे प्यार में पागल हम हो. मेरे लिए सिर्फ और सिर्फ. तुम काफी हो ! |

जनाब छोड़ दिए हमने वो काम जिनके बुरे थे अंजाम अब ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में लगाएंगे और अब 12 पास करने के बाद ही कोई नई लौंडिया फसाएंगे ! |
नजर मिला के बदलने वाले, मुझे तुझ से शिकायत नही यह दुनिया बड़ी संगदिल है सनम यहाँ किसी को किसी से मोहब्बत नही ! |
Read More :
- Love Impress Status in Hindi
- 2 Line Attitude Shayari in Hindi – एटीट्यूड शायरी स्टेटस
- Sad Shayari in Hindi
- Sorry Shayari in Hindi – सॉरी माफ़ी की शायरी
- मतलबी लोग शायरी – Selfish People Shayari
- बेहतरीन लव शायरी – Love Shayari in Hindi For Girlfriend
ख्वाहिश तो यही है कि तेरी बाँहों में पनाह मिल जाये शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये प्यार इतना करें कि इतिहास बन जाये और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये ! |
नाम आपका पल पल लेता हूँ में याद आपको पल-पल करता हूँ में अहसास तो शायद आपको भी है कि हम आपसे कितना प्यार करते है ! |
बिखरने दो होंठों पे हंसी के फुहारों को दोस्तों, प्यार से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती ! |
Ladki Ko Impress Karne Wali Shayari |
तू चाँद मे सितारा होता आसमान के एक आशियाना में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता ! |
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी ! |
करोड़ो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे हर ख़ुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे जिस दिन होगी कमी मेरे प्यार में बता देना हम उसी दिन जिंदगी को आखिरी सलामी कर देंगे ! |
आदत बदल दूँ कैसे तेरे इन्तजार की ये बात अब नहीं है मेरे इख्तियार की देखा भी नहीं तुझ को फिर भी याद करते हैं बस ऐसी ही खुशबू है दिल में तेरे प्यार की ! |
क्या कभी ना टूटने वाला वादा बनोगी अगर मैं कृष्ण बनूं, तो क्या तुम मेरी राधा बनोगी ! |
Romantic Girl Impress Shayari in Hindi |
भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं, तेरे सिवा किसी और से वादा नहीं नहीं हैं, निकाल देते दिल से शायद तुमको, मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं हैं ! |
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता है दुनिया को हम क्यों देखें उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है ! |
सैर जन्नत की करा देते है यह इश्क़, दीवाना सबको बना देता है यह इश्क़, दिल के मरीज़ हो तो करलो यह कम्बख्त इश्क़, दिल को धड़कना सीखा देता है यह मासूम इश्क़ ! |
बरसो गुजर गए कभी रो कर नहीं देखा आँखों में नींद है मगर सो कर नहीं देखा वो क्या जाने मोहब्बत का दर्द जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा ! |
जब किसी को चाहो तो यह उम्मीद मत करो कि वह भी तुम्हें चाहे कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो कि उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आए ! |
बात जिसमें हो तेरी काली आँखे…गुलाबी होंठ… घनी लहराती जुल्फों की बस कुछ अल्फ़ाज़ तेरी जिक्र में यूं ही गाऊँ ! |
दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं ! |
लव इम्प्रेस शायरी इन हिंदी |
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान, लेकिन पता तो चले कि, हम से प्यार करता कौन हैं ! |
तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए हम रोती हो मुझे रुलाने के लिए तुम एक बार रुठकर तो देखो मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए ! |
जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता बार बार प्यार से कोई प्यारा नहीं मिलता जो पास है आपके उसको संभाल कर रखो क्योकि खोने के बाद वो दोबारा नहीं मिलता ! |
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं ।, हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं, कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें सना है, वो आँखों से अपना बना लेते है ! |
मंजिल की तरफ बढ़ते चलो, जो दिल कहे उसी राह को चुनों पीछे वाले को आंगे ना जाने दो और जो आगे है उससे आगे निकलों तभी एक अच्छे ट्रक ड्राईवर बनोगे ! |
आपकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए आपकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए… हम होश में आने वाले ही थे कि आप फिर मुस्कुरा दिए ! |
लड़कियों को पटाने वाली शायरी |
तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती, एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती, यु तो सब कुछ हमारे पास है, बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती ! |
एक बात तो सच है, कि कोई किसी का नहीं सब मुसाफिर हैं, एक दिन आते हैं एक दिन चले जाते हैं। |
ऐसा तो नहीं कि तेरे बिन हम मर जाएंगे मगर तू साथ हो तो थोड़ा हम भी जी लेंगे ! |
जब तक तुम्हें न देखूं! दिल को करार नहीं आता! अगर किसी गैर के साथ देखूं! तो फिर सहा नहीं जाता ! |
तुझे भूलकर भी नहीं भूल पाएंगे हम बस यही एक वादा निभा पाएंगे हम मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से भी लेकिन तेरा नाम दिल से नहीं मिटा पाएंगे ! |
क्यूँ किसी से इतना प्यार हो जाता है एक दिन का भी इंतजार दुश्वार हो जाता है लगने लगते हैं अपने भी पराए जब एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है ! |
दिल बस अब तुझे ही चाहता है, तेरी यादो में ये खो जाता है, लग गयी है इसमें इश्क़ की आग ऐसी के, तुझे चूमने को जी चाहता है ! |
कर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे एतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ ! |
Girls Flirting Shayari in Hindi |
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है.. दूर हो हमसे तुम्हारी खता है.. दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी.. जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है ! |
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू ! |
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं ! |
तेरी खुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा, बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा ! |
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें तुम्हारी शख्सियत की खबर, कभी हमारी आँखो से आकर पूछो कितने लाजवाब हो तुम |
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे, जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे, मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी , किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे ! |
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू ! |
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर हमको एक ही चेहरा नज़र आता है दुनिया को हम क्यों देखें उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है ! |
गर्ल इम्प्रेस शायरी इन हिंदी |
खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो, जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो ! |
तेरे खातिर मीरा बन मैं, पागल-पागल फिरती हूं कौन तुझे यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं ! |
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना, हमारी शरारत से कही रूठ न जाना, तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना ! |
टकराने लगे तेरे होंठ मेरे होंटो से जब, तेरे प्यार के शोले मेरे जिस्म में सुलगने लगे, मुकम्मल जहां पा लिया सनम तेरे प्यार में आज, तेरी चाहत के करार-ए-इश्क़ में हम पिघलने लगे ! |
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में, सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा ! |
अगर आपको लड़कियों को इम्प्रेस करने की शायरी – Girl Impress Shayari in Hindi यह लेख पसंद आया तो अपने Girlfriend, Boyfriend, Husband एवं Wife आदि के साथ अवश्य शेयर करे, अगर आप हमसे सोशल मीडिया से जुड़ना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर फॉलो करे और हाँ अगर आप ऐसे ही बेहतरीन शायरी संग्रह करते है तो इस ब्लॉग से जुड़े रहे |
यह भी देखे :
- लव इम्प्रेस शायरी – Love Impress Shayari Status in Hindi
- लव शायरी इन हिंदी – Cute Love Shayari For Girlfriend Boyfriend in Hindi
- चाँद पर शायरी – Chand Shayari in Hindi – मून शायरी
- दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari 2020 in Hindi – गम भरी शायरी
- प्यार भरी शायरी – Mohabbat Bhari Shayari in Hindi – प्यार भरी शायरी दो लाइन