Good Morning Shayari in Hindi – गुड मॉर्निंग दोस्तों, तो कैसे हो आप उम्मीद करते है सभी सही होंगे तो क्या आप भी Good Morning Shayari in Hindi देख रहे है, So Friends आप बिल्कुल सही जगह है यहाँ से आप Good Morning Shayari, Wishes, Quotes in Hindi आदि का Collection पा सकते है! Good Morning Shayari एक ऐसा संग्रह है जिससे आप Mom/Dad, Dada/Dadi, Sister/Brother, Lover/Friends आदि को Share करके आप खुश कर सकते और एक नई सुबह की किरन को जगा सकते है! चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए इस लेख को शुरू करते है !
गुड मॉर्निंग लव शायरी
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है, खुशियों के फूल हों आपके आँचल में, ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है। सुप्रभात...!
थोड़ा छेड़ना, थोड़ा बहलाना थोड़ा मस्ती करना, थोड़ा बाहों में झुलाना कुछ इस तरह से तुम मुझे, हर रोज जगाना...!
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये, दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें, दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन, कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये...!
यह भी पढ़े
- Sad Shayari in Hindi – सैड शायरी हिंदी 2 Line
- Sorry Shayari in Hindi – सॉरी माफ़ी की शायरी – 2 Line Sorry Shayari For Girlfriend
- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Birthday Wishes in Hindi With Images
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारों को अब कह के अलविदा, इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ...!
सुबह को सताना अच्छा लगता है सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है जब याद आती है किसी की तो उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है...!
आप नही होंते तो हम खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते, ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठें हैं, वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते...!
सुबह की पहली याद हो तुम हर दूसरी दुआओं में फरियाद हो तुम हर तकलीफ दूर रहे तुमसे क्योंकि मेरी मम्मी के दामाद हो तुम..!
उठ कर देखिये सुबह का नज़ारा हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा क़ुबूल हो आप को , सलाम -ऐ -सुबह हमारा...!
Good Morning Shayari in Hindi For Girlfriend
यहाँ से नीचे आप पा सकते, Good Morning Shayari in Hindi For Lover, Good Morning Status In Hindi गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी १४० करैक्टर, प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी, Good Morning Shayari in Hindi For Lover, Sad Shayari in Hindi दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi Language, Romantic Shayari For Girlfriends in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी फनी साथ ही साथ यहाँ से आप गुड मॉर्निंग शायरी मराठी, Good Morning Shayari, Wishes, Quotes, Sms in Hindi, Love Shayari in Hindi For Girlfriend गुड मॉर्निंग अच्छी शायरी का Best Collection पा सकते है जिन्हें आप Whatsapp, Fb आदि पर Share कर सकते है !
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो, हर दिन हर पल आपके लिए खास हो, दिल से दुआ निकलती है आपके लिए, सारी खुशियां आपके पास हो!! *Very Good Morning*
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा...!
नई सी सुबह नया सा सवेरा, सूरज की किरण में हवाओं का बसेरा, खुले आसमान में सूरज का चेहरा, मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा...!
मेरी हर सुबह ऐसी बन जाए आंख खुलते ही तुम सामने दिखो और ऐसे ही शाम हो जाए...!
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे, हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे, जब भी टूटने लगें तेरी साँसे, खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे...!
सुहानी सुबह शायरी
आज एक सुबह की ग़ज़ल तेरे नाम हो जाये मेरी सुबह बस तेरे नाम हो जाये हम गुनगुनाते रहे तेरे नाम को चाहे सुबह से शाम हो जाये..!
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए, ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए, फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको, ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए...!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आँखें खुलते ही दिल में आपकी याद होती है, खुशियों के फुल हो आपके आँचल में, ये मेरे होठों पे पहली फ़रियाद होती हैं...!
सुबह होने पर भी उठने का मन नहीं होता क्या करूं? तुम्हारे सपनों से बाहर आने का मन नहीं होता..!
प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
सूरज निकलने का वक्त हो गया, सूरज निकलने का वक्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे शोना बाबु, सपने को छोर अब हकीकत में लाने का वक्त आया है, गुड मॉर्निंग बेबी….!
कानो में तेरे सबसे पहले मेरा सुबह का पैगाम आये तेरी आँखे खुले और होंठों पर मेरा नाम आये तुम्हे आये हिचकी मेरी याद के साथ और तुम मेरा नाम लो और वो थम जाए Good Morning My Love
हे प्रभु.. गलती करने से पहले संभाल लेना मुझे, कहीं मेरी गलती से मेरा कोई अपना रूठ ना जाये। हैप्पी सुप्रभात...!
दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी
सूरज निकलने का वक्त हो गया, सूरज निकलने का वक्त हो गया, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त… सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया। हैप्पी सुप्रभात...!
हमारा रिश्ता कुछ यूं जुड़ जाए मैं तेरी शाम, तू मेरी सुबह बन जाए हमेशा साथ रहे एक दूजे के मैं तेरी परछाई, तू मेरा तन बन जाए...!
बनकर खुशबु हम तेरी यादों में रहेंगे, बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे, चाहे कितने भी दूर हम क्यों न रहें, हर सुबह सबसे पहले हम गुड मॉर्निंग कहेंगे...!
उजालो में रह कर अंधेरा माँगता हूँ, रात की चाँदनी से सवेरा माँगता हूँ, दौलत शोहरत की नही ज़रूरत, मैं तो हर सांस मे तेरा बसेरा माँगता हूँ...!
Good Morning Shayari in Hindi For Lover
तेरे इश्क़ में हर सुबह खोया रहता हूँ अपने यार से में खुद को खुशनसीब कहता हूँ लोग ढूंढते है खुशनसीबी जहाँ में और में जहाँ की खूबसूरती के साथ रहता हूँ Good Morning My Janu
बादलो से सूरज निकल आया है, आसमान मे नया रंग छाया है, अब तक आप सो तो नही रहे .. मेरा SMS आपको “Good Morning” कहने आया है..!
ऐ सूर्य देव मेरे अपनो को यह पैगाम देना, खुशियों का दिन हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना। *Very Very Good Morning Dear*
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता हैं सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हैं जब भी किसी की याद आती हैं तो …. उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं Good Morning My Sweatheart
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे..!
गुड मॉर्निंग अच्छी शायरी
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं, उससे भी अधिक आने वाले कल हो..!
सुबह-सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है, किसी अपने से बात हो तो खास होती है, हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो, खुशी अपने आप साथ होती है..!
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है, फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है, सुबह कह रही है जाग जाओ, आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है...!
बनकर खुशबु हम तेरी यादों में रहेंगे, बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे, चाहे कितने भी दूर हम क्यों न रहें, हर सुबह सबसे पहले हम गुड मॉर्निंग कहेंगे..!
Good Morning Wishes in Hindi
रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी दिल धड़का फिर आप की याद आयी आँखों ने महसूस किया उस हवा को जो आप को छूकर हमारे पास आयी ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग डिअर....!
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे, रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे, जब भी टूटने लगे तेरी सांसें, खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे...!
2 Line Good Morning Shayari in Hindi
खुशबू बन कर मेरी सांसों में रहना, लहू बन कर मेरी रग रग में बहना, दोस्त होते है रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिए हर रोज सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना...!
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारो को अब कह कर अलविदा, इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ...!
ऐ सुबह तुम जब भी आना, सबके लिए खुशियां लाना, हर चेहरे पर हंसी सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना। सुप्रभात..!
Good Morning Shayari For Boyfriend in Hindi
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए...!
दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं, भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं, ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त, दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं...!
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वो खुशियाँ आपके कदमों में हो, खुदा आपको वो सब हकीकत में दे, जो कुछ आपके सपनों में हो...!
फिर सुबह एक नई रोशन हुई, फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली, वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा, अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता। सुप्रभात...!
You May Like :
Bahut Acha Content