जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Birthday Wishes in Hindi

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Birthday Wishes in Hindi With Images

Happy Birthday Wishes in Hindi- हैल्लो प्रिये पाठको कैसे हो सब, उम्मीद करते है की सही होंगे, So Friends क्या आप भी अपने अम्मी जान, अब्बा जान, Sister/Brother, दोस्त आदि के लिए Happy Birthday Wishes in Hindi, देख रहे है तो बिलकुल सही जगह है यहां हम आपको Birthday Wishes in Hindi For Best Friends, Happy Birthday Wishes, थैंक्स फॉर बर्थडे विशेस इन हिंदी शायरी, जिन्हे आप सोशल मीडिया के जरिये आसानी से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते है |


Happy Birthday Wishes in Hindi


हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ
और जो तुम चाहो रब से
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Birthday Wishes in Hindi For Brother


सूरज की किरणें तेज़ दे आपको
खिलते हुए फूल, खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा
देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Birthday Wishes For Best Friends



हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको!!
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Birthday Shayari For Husband in Hindi


चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान करे आप Enjoyment से
भरपूर और Smile से अपना आज
का दिन Celebrate करो, और
बहुत सारी Surprises पाओ…
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
ए खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए!
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए!
तेरी दर पर आऊंगा यूंही हर साल!!
कि उसको कभी दु:ख ही वजह ना हो!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा।।
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा,
जो आपके दिल की इच्छा है |
एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आशा है कि आपका विशेष दिन वह सब कुछ दे जायेगा,
जो आपके दिल की इच्छा है |
एक सुखद आश्चर्य से भरा दिन की शुभकामनाएं !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Birthday Wishes For Lover


Latest Birthday Wishes in Hindi

 


हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे!!
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे!!
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे!!
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभ दिन ये आये, आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक करते रहे हर बार..
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Birthday Wishes in Hindi For Wife


आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते।
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते ।।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है..
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तोहफा-ऐ-दिल दे दूँ , या दे दूँ चाँद सितारे
जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ ये पूछे मैंने यार सारे
ज़िन्दगी तेरे नाम लिख दूँ तो लगता कम हैं ,
दामन में भर दूँ हर पल खुशियों से तुम्हार
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन के यह खास लम्हें आपको मुबारक हो!!
आँखों में बसे नए ख्वाब आपको मुबारक हो!!
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज!!
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात आपको मुबारक!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जिंदगीं से ज्यादा इश्क तुझ से करता हूं!!
डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ!!
चाहे तो आजमालो मुझे किसी और से ज्यादा!!
जिंदगी में मेरी कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी



यहां से आप नीचे पा सकते है, Latest Birthday Wishes in Hindi, हार्ट टचिंग बर्थडे शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे शायरी इन हिंदी  मित्र के लिए Best Birthday Wishes For Best Friends in Hindi Font, Birthday SMS & Wishes in Hindi, Shayari Collection, Greetings, भी पा सकते है साथ ही फनी बर्थडे शायरी, Birthday Shayari Wishes in Hindi For Girlfriend, जिन्हे आप वहस्टाप्प फेसबुक अनन्य सोशल मीडिया के जरिये आसानी से शेयर कर सकते है |


सदा खुश रहो तुम,
आये ना साथ कोई #ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम,
तुम जो कहो वो हर #खवाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे #जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी ।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें
अगर आपकी राह में कभी अँधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Birthday Wishes in Hindi For Sister


मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
मैं हमेशा ख्वाबों में सोचता था कि!
कोई ऐसा मेरा अपना हो जिसके साथ!!
मैं अपने दिल के सारे अरमान निकालूं!!
तुमसे मिलकर मेरा वो ख्वाब पूरा हो गया!!
अब मैंने तुम्हें पूरी तरह पा लिया है!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Birthday wishes in Hindi for Lover



खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे……..
बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे …….
गिफ्ट मे मांगो अगर
जान हमारी तो आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें…….
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ,
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ,
कोई अच्छा-सा गुलाब माली से मंगवाता,
पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ…
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम मेरी जिंदगी में सबसे खूबसूरत लड़की हो।
इससे से भी बढ़कर तुम एक बेहतरीन इंसान हो।
मुझे नाज है कि तुम मेरी गर्लफ्रेंड हो।
ये दिन तुम्हारी जिंदगी में बार बार आए और
ढेर सारी खुशियां लाए।
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

You May Also Like: 

1 thought on “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Birthday Wishes in Hindi With Images”

  1. बहुत ही अच्छा Collection पेश किया है आपने, धन्यवाद इसको पेश करने के लिये 💓

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.