Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi – हमारे देश भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार मकर संक्रांति भी है जिसे हम एक फसल त्यौहार कह सकते है, यह पूरे भारत में 14 जनवरी को सूर्य के उत्तरायन होने पर मनाया जाता है लेकिन कभी – कभी यह एक दिन पहले या बाद में यानी 14 तारीख की जगह 13 या 15 जनवरी को भी मनाया जाता है | इस उत्त्सव की मीठा खाइए ओर मीठा बोलिये सबसे बड़ी मान्यता है, कई अन्य जगहों पर इसको संक्रांति के साथ साथ “संक्रमान” भी कहते है, मकर संक्रांति का संबंध सीधा पृथ्वी के भूगोल और सूर्य की स्थिति से है, जब भी सूर्य मकर रेखा पर आता है, वह दिन 14 जनवरी ही होता है, अत: इस दिन मकर संक्रांति का तेहार मनाया जाता है।
ज्योतिष की दृष्टि से देखे तो इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है, आज के इस लेख में हम आपको मकर संक्रांति पर बेहतरीन शायरी संग्रह एवं Makar Sankranti Status in Hindi पेश करने जा रहे है, जिसे आप व्हाट्सप्प फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए शेयर करके अपने भाई/बहन, मम्मी/पापा, दादा/दादी एवं अन्य रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते है |
Makar Sankranti Shayari in Hindi |
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों से सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना ! हैप्पी मकर संक्रांति ! ! |

हर पतंग जानती है, अंत में कचरे में जाना है लेकिन उससे पहले हमें, आसमान छूकर दिखाना है ! Wish U Happy Makar Sankranti |
तन में मस्ती, मन में उमंग देकर सबको अपनापन गुड़ में जैसे मीठापन होकर साथ हम उड़ाएं पतंग और भर दें आकाश में अपने रंग ! |
लेख से संबंधित :
- Makar Sankranti Wishes Messages HD Images & Wallpapers
- Happy Makar Sankranti Poem in Hindi
- लोहड़ी की शुभकामनाएं शायरी 2021 – Happy Lohri Shayari Wishes in Hindi
- होली मुबारक शायरी 2021 – Happy Holi Shayari Status in Hindi
त्यौहार नहीं होता अपना पराया त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया तो मिला के गुड़ में तिल पतंग संग उड़ जाने दो दिल हैप्पी मकर संक्रांति 2021 ! |
इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी ! मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची, इसी कामना वाली मकर संक्राति !! |
सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख और हर दिन शान्ति आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति ! |
सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें, किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने का, दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आपसे करें ! |
मकर संक्रांति शुभकामनाएं शायरी |
तन में मस्ती मन में उमंग, देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ायें पतंग, और भर लें आकाश में अपना रंग ! |
बिन बादल बरसात नहीं होती, सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती! हम जानते है हमारे बिना विश की आप की कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना ! |
त्यौहार नहीं होता अपना पराया त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया तो मिला के गुड़ में तिल पतंग संग उड़ जाने दो दिल हैप्पी मकर संक्रांति ! |
तन में मस्ती, मन में उमंग देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन होकर साथ हम उड़ाएं पतंग और भर ले आकाश में अपने रंग ! |
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया, गुड और तिल के पकवान को सबने खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया सबने दिल से दोहराया ! |
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली नदी के किनारे, सूरज की लाली जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार ~! |
Read This : मकर संक्रांति का इतिहास
Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi |
सूर्य कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख और हर दिन शांति आप सब के लिए मकर संक्रांति Happy Makar Sankranti 2021 |
तिल हम है और गुड़ हो आप, मिठाई हम है और मिठास हो आप, इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत… आपको और आपके परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति ! |
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए ! |
सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें, किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने का, दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आपसे करें ! |
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली नदी के किनारे, सूरज की लाली जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार ! |
बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना यारो के साथ पतंगे उड़ाना बहुत सही था यार वो ज़माना मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें ! |
Makar Sankranti Status in Hindi |
ये पतंग भी बिलकुल तुम्हारी तरह निकली, जरा सी हवा क्या लग गई हवा में उड़ने लगी ! हैप्पी संक्रांति ! ! |
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया, त्योहार वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुढ़ में तिल, पतंगन संग उड़ जाने दो दिल, हैप्पी मकर संक्रांति ! |
बासमती चावल हो और उड़द की दाल घी की महकती खुशबू हो और आम का आचार दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्यौहार Happy Makar Sankranti ! |
नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग.. इस संक्रांति में हमें, काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी पतंगों को भी काटने चाहिए ! |
मीठे गुड में मिल गए तिल, उडी पतंग और खिल गए दिल, हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति ! |
पग पग सुनहरे फूल खिलें, कभी भी न हो काँटों का सामना, ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी रहे, ये ही है हमारी मनोकामना ! |
मकर संक्रांति की बधाई शायरी |
बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार सूरज की किरणें, चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार हर जीवन हो खुशहाल मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार ! |
तिल हम हैं और गुड़ आप मिठाई हम हैं और मिठास आप साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत आपको हमारी तरफ से “हैप्पी मकर संक्रांति” |
तील हम है, और गुड़ हो आप, मिठाई हम है, और मिठास हो आप, इस साल के पहले त्योंहार से हो रही आज शुरुआत… आपको हमारी ओर से Happy Makar Sankrat |
मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL, उड़ी पतंग और खिल गया DiL… चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil… Happy Uttarayan |
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों से सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना ! |
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं देने वाला हजार खुशियां दे आपको मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें ! |
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी के किनारे सुरज की लाली, जिंदगी में आये खुशियों की बहार, आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार ! |
Happy Makar Sankranti Shayari With Images |
मीठे – मीठे गुड़ में मिल गया TiL, उड़ी पतंग और खिल गया DiL…. चलो उड़ाए पतंग सबलोग MiL… Happy Makar Sankranti |

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’. चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियो से भरे आपकी ‘झोली मुबारक हो आप को रंग बिरंगी ‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति ! |
खुले आसमान में जमी से बात न करो.. ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो.. हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो.. फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो ! |
बिन बादल बरसात नहीं होती, सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती! हम जानते है हमारे बिना विश की आप की कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना ! |
तिल हम है और गुड़ हो आप, मिठाई हम है और मिठास हो आप, इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत… आपको और आपके परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति ! |
म रतन धन पायो सर्दी को मौसम आयो दो दिन मे एक बार नहायो गरम पानी से नहायो स्वेटर पहन कर घर के बाहर जायो खूब गज़क मूफली खायो रजाई के बाहर मत आयो भूल मत जाना मे कांई समझायो वरना सर्दी लग जाएगी भायो काल ख़ूब तिला रा लड्डू खायो मकर संक्रांति की शुभकामनायें |
Happy Makar Sankranti Wishes Messages in Hindi |
दिल को धडकन से पहले, दोस्त को दोस्ती से पहले, खुशी को गम से पहले, आपको कुछ दिल पहले, हैप्पी मकर संक्रांति 2021 |
कही गगन के पार हूँ कही बेच पाताल मेरे चारों ओर है तस्वीरों का जाल आसमान में उड़ाती पतनग कमाल यही दुआ है मकर संक्रांति पर आप भी हो जाएंगे मालामाल ! |
ठण्ड की एक सुबह पड़ेगा हमे नहाना क्यों की संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना कही पतंग कही दही चुरा कही खिचड़ी सब कुछ का है मिल कर ख़ुशी मनना हैप्पी सक्रांति ! |
ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी। इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी। जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों। तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी। तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी। मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी |
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे, संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना Happy Makar Sankranti |
बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार सूरज की किरणें, चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार हर जीवन हो खुशहाल मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार ! |
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं हिंदी में |
कागज अपनी किस्मत से उड़ती है, और पतंग अपनी काबिलियत से, इसलिए किस्मत साथ दे या न दे, पर काबिलियत हमेशा साथ देती है, काबिल बनो, कामयाबी पीछे दौड़ेगी ! |
ख़ुशी का है यह मौसम, गुड और टिल का है यह मौसम, पतंग उड़ाने का है यह मौसम, शांति और समृद्धि का है यह मौसम : 2021 मकर संक्रांति की शुभकामनायें |
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें ! |
हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है लेकिन उसके पहले हमें आसमान छूकर दिखाना है बस ज़िंदगी भी यही चाहती है ! |
ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना, क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना, कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना, कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना : मकर संक्रांति की मुबारकां ! |
तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन, गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाये पतंग, भर दें आकाश में अपने रंग ! |
मकर संक्रांति मुबारक शायरी |
मीठे गुड़ में मिल गए तिल उड़ी पतंग और खिल गए दिल हर पल सुख और हर दिन शांति आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति ! |
अंगूठा बचाये रखना पतंग तो 2 दिन है पर व्हॉट्सऐप फेसबुक तो 363 दिन है… खास करके Loves – सूचना जनहित में जारी ! |
तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें ! |
खुले आसमां में जमीं से बात ना करो, जी लो जिंदगी खुशी की आस ना करो, हर त्यौहार में कम से कम ना भुला करो, फोन से ना सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो ! |
दिल को धडकन से पहले दोस्तों को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम से पहले आपको कुछ दिन पहले मकरसक्रांति की शुभकामना सबसे पहले ! |
Makar Sankranti Wishes 2021 in Hindi Font |
मीठी बोली, मीठी जुबान मकर संक्रांति का यही पैगाम मकर संक्रांति की शुभकामनायें ! |
जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएँ शांत हो जाती हैं सभी को मकरसंक्राँति की हार्दिक शुभकामनाएँ ! |
यादें अक्सर होती है सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही, बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए ! |
पल पल सुनहरे फूल खिलें कभी ना हो काँटों का सामना जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना ! |
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं, देने वाला हजार खुशियां दे आपको ! |
यह लेख अगर आपको पसंद आया तो अपने परिवार वालो के साथ एवं सभी दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, अगर आप हमसे सोशल मीडिया से जुड़ना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर फॉलो करे और हाँ अगर आप ऐसे ही बेहतरीन शायरी संग्रह एवं शुभकामनाएं शायरी पसंद करते है तो इस ब्लॉग से जुड़े रहे आपका इस मकर संक्रांति पर शायरी 2021 – Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi आदि से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट में बता सकते है एवं Makar Sankranti Images HD Wallpapers पाना चाहते है तो हमें Feedback दे सकते है साथ ही Direct कमेंट में भी बताएं |
Read More :