Hug Day Shayari

Hug Day Shayari In Hindi 2020 , Hug Day Wishes 2020

Hug Day Shayari In Hindi 2020 , Hug Day Wishes 2020 – In Today’s post we Will Give You The latest collection Of Hug Day Shayari In Hindi , Hug Day Shayari 2020 Hindi , Best Hug Day Shayari , New Hug Day Shayari In Hindi 2020 , Hug Day Shayari  Collection , Latest Hug Day Shayari Wishes In Hindi  , Hug Day Shayari Status & Wishes In Hindi….

जैसा की आप सभी जानते है की वेलेंटाइन डे वीक मैं हग डे छठे दिन में आता है। जैसा हर साल मनाया जाता है तो इस 2020 में भी वेलेंटाइन वीक से  हग डे 12 फरवरी को मनाया जाएगा। हग डे लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका या लाइफ पार्टनर को एक दूसरे से गले लगाकर प्यार जताते हैं। और हसी ख़ुशी रहते है।

ALSO READ

Latest Hug Day Shayari Wishes In Hindi

मन ही मन करती हूं बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूं,
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना,
यह हर बार कहते कहते रुक जाती हूं।

देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ..!!

तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने,
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते

पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं,
हो जायें आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है…!!

देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में,
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे…
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ,
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ..!!

किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,..
पर ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे,.
वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे,.
और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे…

बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।

सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है. हाँ तो फिर
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने..!!!

तुम्हारी बाँहों में आकर हमें जन्नत मिल गयी सारी ,
खुदा से बोल दूँ की अपनी जन्नत अपने पास ही रखे

अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए,
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो..!!

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।

कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार

बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,.
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,,
अदाओं से अपनी इस दिल को धर्कते हो,,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भूलते हो…!

हमको हमी से चुरा लो,
दिल में कहीं तुम छुपा लो,
हम अकेले हो ना जाए,
दूर तुमसे हो ना जाए,
पास आओ गले से लगा लो।

इक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…!!

New Hug Day Shayari In Hindi 2020


मन ही मन करती हु बातें,
दिल्की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों मै अब तो सजना,
यहीं हर बात कहते कहते रुक जाती हूँ |

Mujhe Bahon Mein bikhar Jaane do,
Apni mushkwar sanso se mahek Jane do,
Dil machalta hai aur Saans Rukti Hai,
Abto Seene Mein aaj mujhe Utar aane do.
Hug day Par Ek hug to De Do….!!

बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो….!!

देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |

Man Hi Man Karati Hu Baatein,
Dilki Her Ek Baat Kah Jaati Hu..
Ek Baar lelo Bahon me ab To Sajna..
Yahin Her Baar Kahte Kahte, Ruk Jaati Hu..!!

कोई कहे इससे जादू की झप्पी …
कोई कहे इसे प्यार …
मौका खूबसूरत है …
आ गले लग जा मेरे यार

एक बार तो मुझे सीने से लगा ले ..
अपने दिल के भी अरमान सजा ले..
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की..
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले…??

Do you know?
There is one gift which cannot be given without taking it back ….
that is why I give you hug ???? ????
Happy Hug Day Shayari

Dekha Hai Jab Se Tumko,Mera Dil Nahi Hai Kabu-main
Jee Chahe Aaj Tod Doon Duniya Ki Saari Rus-mein
Tera Haath Chahta Hoon, Tera Saath Chahta Hoon Baahon Mein
Teri Rehna Main Din Raat Chahta Hoon!!

Itna Na tadpao Mere Dil Ko,,
इतना Na satao Mere Dil Ko,,
Itna Na Chhupao Tere Pyar ko,,
Aag Dono Taraf Lagi Hai, Aao Le Lo Mujhe Apni bahon mein…!!

I wil not play tug o war. I would rather play hug o war.
Where everi-1 hugs instead of tugs, Where everi-1 giggles & rolls on the rug,
Where everi-1 kises, & every-1 grins, & every-1 cuddles, & every-1 wins….??

बातों – बातों में दिल ले जाते हो ,,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो ,,,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो ,,
लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।

लग जा गले यह रात फिर न आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी,
बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में,
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी..!!

Ek Baar Tu Mujhe Seene Se Laga Le,
Apne dil ke bhi Sare Arman Saja Le,
kab se hai Tadap Tujhe Apna Banane Ki,
Aaj to mauka mujhe Apne Paas bulane KI..!!

जैसे Romoe ने Juliet को..
जैसे Laila ने Majnu को..
जैसे Heer ने Ranjha को..
गाले लगाया था….
बस उसी तरह तुम मुझे Hugg करों..

इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आग दोनो तरफ़ लगी हैं..आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में…!!

तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये पोस्ट New Hug Day Shayari In Hindi 2020 पसंद आयी होगी।  अगर आपको शायरी का ये बेहतरीन संग्रह पसंद आया हो तो इसको शेयर जरूर करे।  और कमेंट करके कमेंट बॉक्स में बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.