Inspirational Motivational Quotes, Thoughts & Status In Hindi – दोस्तों जैसा की आप जानते है , की हु हम रोज़ाना आपके लिए इस वेबसाइट पर नयी नयी पोस्ट लेकर आते रहते है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है कुछ Inspirational Motivational Quotes , Inspirational Motivational Quotes In Hindi , Best Hindi Inspirational Motivational Quotes 2020 , Latest 2020 Inspirational Motivational Quotes In Hindi , New Inspirational Motivational Quotes for Success का बेहतरीन संग्रह।
आज की पोस्ट आपने जीवन को सफल बना सकती है आप “एक विचार लें , उस विचार को अपनी जिंदगी बना लें, उसके बारे में सोचिये, उसके सपने देखिये, उस विचार को अपने मन, अपनी मांसपेशिया, आपको शरीर के हर एक अंग को उस बिचार से भर लेना है तभी आप सफल हो पाएंगे।
Best Hindi Inspirational Motivational Quotes 2020
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
“बड़ा आदमी वह है जो अपने पास बैठे इंसान को छोटा महसूस ना होने दे !
जहां तुम हो वही से शुरू करो , जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो और वह करो जो तुम कर सकते हो
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी, कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।
हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं सफलता का एक रास्ता है की एक बार और प्रयास किया जाये
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, जब्कि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है !
ALSO READ THIS
- 150+ Latest Friendship Shayari & Status, Wishes, SMS In Hindi
- 150+ Latest Friendship Shayari & Status, Wishes, SMS In Hindi
- 100+ Latest Good Morning Status In Hindi, Good Morning Wishes
- Royal Attitude Status Dadagiri, Badmashi Status For Boys
- Love Shayari in Hindi 2020, Best Love Shayari हिन्दी में |
“दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।
एक सकारात्मक क्रिया करने के लिए तुम्हे एक सकारात्मक दृष्ठि रखनी होगी
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है
दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें, पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।
अगर हम ठान लें, तो कुछ भी करना असंभव नहीं है।
असफ़लता हमें सफलता के नए रास्तों की तरफ ले जाती है।
कमजोर कभी माफ़ नहीं कर सकता , माफ़ करने के लिए बहुत ताकत की ज़रूरत है कमज़ोर लोग माफ़ नहीं कर सकते
जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो
सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है…!!
Inspirational Motivational Quotes In Hindi
मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है ।
अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है ।
धनवान बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है,
और सफल इंसान बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पडता है।
सफल होकर हमें दुनिया जानती है और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं।
जब ज़िंदगी देती है तो , अहसान नहीं करती ,
और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती ।
खूबसूरत है वो लब जिन पर,दूसरों के लिए कोई दुआ आ जाए,
खूबसूरत है वो दिल जो किसी के, दुख मे शामिल हो जाए ।
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं ।
शिद्दत से देखे गए सपने अक्सर ज़रूर पूरे होते हैं।
या तो RISK उठाओ और आगे बढ़ो या फिर RISK न उठाकर अपने लिए खुद एक RISK बन जाओ ।
सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है, असली मज़ा तो काम में होता है ।
हमें सिर्फ अपनी संघर्ष (Struggle) करने की क्षमता बढ़ानी है, सफलता (Success) का मिलना तो तय है ।
“हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी !
जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल होते है, लेकिन जिस काम में असफलता की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है ।
निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है की आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है ।
अच्छे इरादों से की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।
उन बातों की चिंता ना करें, जिन पर आपका वश नहीं है।
शख्सियत जितनी महान होगी,
बुराइयों के पुल उतने ही ऊँचे होंगे।
साख बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में बस पांच मिनट,
अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।
New Inspirational Motivational Quotes for Success
समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है।
लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये।
हमेशा अपने वास्तविक रूप में रहो,
खुद को व्यक्त करो,स्वयं में भरोसा रखो,
बाहर जाकर किसी सफल व्यक्तित्व को तलाश कर उसकी नक़ल मत करो।
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
हर तरफ अँधेरा छाए होने की दुहाई देने के बजाय अपनी आँखों पर से पट्टी हटाने का प्रयास करें।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर।
2020 Inspirational Motivational Quotes In Hindi
आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।
“अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो, बस आप सही बने रहो, एक दिन वक्त खुद गवाही दे देगा !
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
“भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है, जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है। आपने रास्ते खुद चुने, क्योकि आपको खुद से बेहतर कोई नहीं जानता !
धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये।
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
“इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, हम वो सब कर सकते है जो हम सोच सकते है, और हम वो सब सोच सकते है जो हमने आज तक नहीं सोचा !
मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार को
कभी मत मिलाईयेगा,
क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मैं हूँ,
और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है।
जो आपके पास है,आपका looks,आपकी Personality,आपके सोचने का तरीका,
सब Unique है,
पूरी दुनिया में कोई और आपके जैसा नहीं है तो इसका लाभ उठाइए।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
तो दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी Inspirational Motivational Quotes In Hindi ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसको सहरे करना न भूले और हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।