Love Impress Shayari Status in Hindi – लड़की को इम्प्रेस करना कोई बढ़ी बात नहीं अगर आप हैंडसम दीखते है, लड़की नाजुक होती है उन्हें इम्प्रेस करने के लिए उनकी तारीफ करना बहुत जरूरी होता है, आप सोच रहे है की मेरे पास पैसा है मैं हर लड़की को इम्प्रेस कर सकता हूँ, तो यह सोच आपकी गलत है क्यूंकि हर लड़की पैसों पर नहीं मरती उन्हें अपनी खासियत और मासूमियत दिखानी होती है |
इस लेख के मद्द्यम से हम आपको Love Impress Shayari in Hindi एवं Beautiful Girl Impress Shayari in Hindi आदि का बेहतरीन संग्रह पेश करेंगे, अगर आप हैंडसम दिखते है लेकिन फिर भी आपसे लड़की इम्प्रेस नहीं हो रही तो यह लेख आपके लिए इन Romantic शायरों की लिखी हुई बेहतरीन शायरियां जो किसी भी लड़की को आपकी तरफ खींच सकती है |
Love Impress Shayari in Hindi |
यह चांद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा, ये झील सी नीली आंखें कोई राज है इनमें गहरा, तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया ! |

वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना, वो आपका नजरें झुका के शर्मना, वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं, पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना ! |
किसी चीज की जरुरत ना हो. तेरे प्यार में पागल हम हो. मेरे लिए सिर्फ और सिर्फ. तुम काफी हो ! |
Read More :
- बेहतरीन लव शायरी – Love Shayari in Hindi For Girlfriend
- Sorry Shayari in Hindi – सॉरी माफ़ी की शायरी
- प्यार भरी शायरी – Mohabbat Bhari Shayari in Hindi
- Dard Bhari Shayari 2020 in Hindi
- Sad Shayari in Hindi
तू चाँद मे सितारा होता आसमान के एक आशियाना में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता ! |
सैर जन्नत की करा देते है यह इश्क़, दीवाना सबको बना देता है यह इश्क़, दिल के मरीज़ हो तो करलो यह कम्बख्त इश्क़, दिल को धड़कना सीखा देता है यह मासूम इश्क़ ! |
दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं कैसे कहे कि तुमसे प्यार नहीं कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं ! |
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं ।, हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं, कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें सना है, वो आँखों से अपना बना लेते है ! |
रूठे प्यार को मनाने की शायरी |
सिर्फ मैं ही हाथ थाम सकूँ उसका, मुझ पर इतनी इनायत सी कर दे, वो रह ना पाये इक पल भी मेरे बिना, ऐ रब उसको मेरी आदत सी कर दे ! |
धोखा मिला जब प्यार में,ज़िंदगी में उदासी छा गई। सोचा था छोड़ देंगे इस राह को, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई ! |
जब तक तुम्हें न देखूं! दिल को करार नहीं आता! अगर किसी गैर के साथ देखूं! तो फिर सहा नहीं जाता ! |
आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है, खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है, आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने, क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है ! |
मिट्टी में मिल जायेंगे. पर होंगे ना तुझ से जुदा. प्यार तुझ से हर जनम. करते रहेंगे सदा ! |
उसने होठों से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया, हमारी तो बात और थी उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया ! |
आपकों प्यार करने से डर लगता है आपकों खोने से डर लगता है कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद अब रात में सोने से डर लगता है ! |
Cute Love Impress Status in Hindi |
लिख दूं तो लफ्ज़ तुम होसोच लूं तो ख़याल तुम होमांग लूं तो मन्नत तुम होचाह लूं तो मुहब्बत भी तुम ही हो..! |
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा, ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा, लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें, पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा ! |
प्यारी सी तेरी स्माइल मीठी सी तेरी वॉइस, जल जाते है लोग देख कर मेरी चॉइस ! |
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो, कल में आज ऐसी बात हो न हो, आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा, चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो ! |
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी, बना दीजिये इनको किस्मत हमारी, इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए, अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी ! |
लड़की को इम्प्रेस करने की शायरी |
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है! कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है! पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से, तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है ! |
तेरे नैनो की शोख अदाओं ने हमे लूटा लिया तेरी झील सी गहरी आँखों ने हमे लूटा लिया हम तो लूट चुके है इस कदर ऐ हसीं ख्वाब अब डरता हूँ कहीं कोई लूट न ले मेरे ख्वाब ! |
एक आरज़ू सी दिल मैं अक्सर छुपाये फिरता हूँ … प्यार करता हूँ तुझ से पर कहने से डरता हूँ … नाराज़ ना हो जाओ कहीं मेरी गुस्ताखी से तुम …. इसलिए खामोश रह कर भी तेरी धड़कन को सुना करता हूँ ! |
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये ! |
बहुत खूबसूरत वो राते होती है. जब तुमसे प्यार भरे दिल की सारी बातें होती है ! |
क्या तुझे कहूं तू है मरहबा. तेरा हुस्न जैसे है मयकदा मेरी मयकशी का सुरूर है, तेरी हर नजर तेरी हर अदा ! |
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में, इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं ! |
मोहब्बत को मनाने वाली शायरी |
हटा के जुल्फ़ चहरे से , न तुम छत पर शाम को जाना , कहीं कोई ईद ना करले सनम , अभी रमज़ान बांकी है ! |
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए मे देखु आईना ओर तू नज़र आए, तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए, ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए ! |
कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है, कैसे कहे के हम आप पे मरते है, यह तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है, के हम आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है ! |
मेरी निगाह-ए-इश्क भी कुछ कम नही, मगर, फिर भी तेरा हुस्न तेरा ही हुस्न है ! |
तुम पूछ लेना मेरी माँ से ना यकीन हो तो चाँदनी रात से, ये दिल धड़कता है सिर्फ और सिर्फ तेरे ही नाम से ! |
वो निगाहों से यूँ शरारत करते हैं , अपनी अदा से भी कयामत करते हैं , निगाहें उनकी भी चेहरे से हटती नहीं , और वो हमारी नजरो से शिकायत करते हैं ! |
2 Line Love Impress Shayari in Hindi |
ये आईने ना दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर, कभी मेरी आँखों से आकर पूछो के कितनी हसीन हों तुम ! |
ये तेरा हुस्न औ कमबख्त अदायें तेरी कौन ना मर जाय अब देख कर तुम्हें ! |
अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब, हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है ! |
शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू, परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है ! |
मुझको मालूम नहीं हुस़्न की तारीफ, मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है, जो तुम जैसा हो ! |
अब हम समझे तेरे चेहरे पे तिल का मतलब, हुस्न की दौलत पे दरबान बिठा रखा है ! |
Love Impress Romantic Shayari in Hindi |
जरा सी देर के लिए सब कुछ भुला के देख लेते है, तुम्हें हम सामने बैठा कर देख लेते है, वो चेहरे कैसे होते है की जिनसे चाँद शर्माए, जरा तेरे चेहरे से जुल्फे हटा कर देख लेते है ! |
कैसे कहे के आप कितनी खूबसूरत है, कैसे कहे के हम आप पे मरते है, यह तो सिर्फ़ मेरा दिल ही जनता है, के हम आप पे हमारी जवानी क़ुरबान करते है ! |
मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी गजलों में आके घुल गई मेरी शायरी की किताब तू कभी खो गई, कभी मिल गई ! |
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए ! |
कातिल तेरी अदाओं ने लूटा है, मुझे तेरी वफाओं ने लूटा है, शौंक नहीं था मुझे मर मिटने का, मुझे तो आपकी इन्ही निगाहों ने लूटा है ! |
हसी फूलों को आती है जब आप मुस्कुराते हो, हमारी दुनिया बदल जाती है जब आप मुस्कुराते हो, आपकी मुस्कुराहट के आगे भला, क्या चाँद की रौनक हुज़ूर खुद चाँद भी शरमाता है ! |
तेरे इशारों पर मैं नाचूं क्या जादू ये तुम्हारा है, जब से तुमको देखा है दिल बेकाबू हमारा है, जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है, चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है ! |
दोस्त को इम्प्रेस करने की शायरी |
हसीन तो और भी है इस जहाँ में मौला , पर जब उसने अपना घुँगट खोला , तो चाँद भी मुझसे शर्मा के बोला, ये रात की चाँदनी है या दिन का शोला ! |
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं, आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं, जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से, तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं ! |
साथ रहती है तू जिंदगी की तरह. अंधेरा मै, तू रोशनी की तरह. धूप तेज है जमाना भी खराब है. पास रख ले मुझे ओढ़नी की तरह ! |
तुम हर तरफ प्यार से देखा ना करो हर तरफ प्यार की एक कहानी बनेगी नजर जो झूकी तो नयी शायरी बनेगी नजर जो उठी तो गज़ल की जुबान बनेगी ! |
फुलो सा खुबसुरत चेहरा हैं आपका, हर दिल दिवाना है आपका, लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप, लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका ! |
तेरी तरफ जो नजर उठी वो तापिशे हुस्न से जल गयी तुझे देख सकता नहीं कोई तेरा हुस्न खुद ही नकाब हैं ! |
फ्लिर्टिंग शायरी इन हिंदी |
दिल की नही जान की जरूरत हो तुम जमी की नही आसमा की इनायत हो तुम ओर अब हम क्या आपकी तारीफ करे हुस्न की नही कयामत की मूर्त हो तुम ! |
तेरा हुस्न जब से मेरी आँखों में समाया है, मेरी पलकों पे एक सुरूर सा छाया है, मेरे चेहरे को हसीन नूर देने वाले, ये तेरे दीदार के लम्हों का सरमाया है ! |
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी ! |
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे; वो भी पल पल हमें आजमाते रहे; जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया; हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे ! |
यू तो अभी लिखना सिखता हूँ मै. खोया खोया तुझमे रहता हूँ मै. सुन कर जो मेरी शायरी बड़े प्यार से मुस्कुराती हो तुम. वो तुम्हें सोच कर ही लिखता हूँ मै ! |
उनकी आंखों से काश कोई इशारा तो होता, कुछ मेरे जीने का सहारा तो होता, तोड़ देते हम हर रस्म जमाने की, एक बार ही सही कोई इशारा तो होता ! |
इम्प्रेस शायरी इन हिंदी |
ये सोचकर रोक लेता हूँ कलम को, तेरी तारीफ लिखते लिखते की कहीं इन लफ़्ज़ों को सबसे बेहतरीन होने का गुमान ना हो जाये ! |
आज तूने नहीं पूछा हाल मेरा. लेकिन तबीयत मेरी अच्छी है. मुस्कान जरा सी झूठी है. लेकिन ये बाते बिल्कुल सच्ची है ! |
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ तोड़ कर हदे मैं आज सारी तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ ! |
प्यार से तुमने जब हमारी तरफ देख लिया ! हमकों लगा सारी दुनिया ने हमें देख लिया ! तमन्ना बाकी नही है अब कुछ और देखने की ! तुम्हारी आखों में हमने दुनिया को देख लिया ! |
तेरा होंठो की पंखुडियो को तू गुलाब न कहना वो तो मुरझा जाते है इनकी लाली को देखकर लगता है गुलाब भी अपना रंग यही से चुरा कर लाये है ! |
अगर आपको लव इम्प्रेस शायरी – Love Impress Shayari Status in Hindi यह लेख पसंद आया तो अपने Girlfriend, Boyfriend, Husband एवं Wife आदि के साथ अवश्य शेयर करे, अगर आप हमसे सोशल मीडिया से जुड़ना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर फॉलो करे और हाँ अगर आप ऐसे ही बेहतरीन शायरी संग्रह करते है तो इस ब्लॉग से जुड़े रहे |
यह भी पढ़े :