Latest Love Shayari in Hindi, Love Shayari in Hindi 2020 – एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग loveImpress.com पे दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे बढ़िया बढ़िया New Love Shayari In Hindi Font तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते है :-
If you also wanted to get Best Love Shayari In Hindi, and wanted to share it with your friends, do not take tension because in this post today we will give you New Love Shayari In HIndi For Girlfriend And Boyfriend, New Love Shayari For Your Love, Best Love Shayari For Boyfriend In Hindi Font 2020, 2020 Latest Love Shayari In Hindi If you tell about all these things, let’s start And go to google search for more poetry or search on our website
Latest Love Shayari in Hindi, Love Shayari in Hindi 2020
अगर आप भी Best Love Shayari In Hindi पाना चाहते थे, और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते थे टेंशन न ले क्योकि आज की इस पोस्ट में हम आपको New Love Shayari In HIndi For Girlfriend And Boyfriend , New Love Shayari For Your Love , Best Love Shayari For Boyfriend In Hindi Font 2020 , 2020 Latest Love Shayari In Hindi इन सब चीज़ो के बारे में बताएँगे तो चलिए स्टार्ट करते है
Latest Love Shayari In Hindi Font
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
बन जाओ ख़ुशी मेरी , हसना है तुम्हारे साथ,,,
बन जाओ खाव्हिश मेरी, उड़ना है तुम्हारे साथ,,,
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी,,,
बन जाओ ज़िन्दगी मेरी, जीना है तुम्हारे साथ…..
मेरी हर ख़ुशी , हर बात तेरी है,,,,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है ,
एक पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन ,,,,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है…
टपकती है निगाहों से… झलकती है अदाओं से,,,
कौन कहता है की मोहब्बत पहचानी नहीं जाती।
जब खामोश आँखों से बात होती है,…
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,,,,
न जाने कब दिन और कब रात होती है…..|||
Romantic Shayari For Girlfriend
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू,,,
यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,,,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,,,
एक बार आपने कदम बढ़ा के देख ले….
उस शख्स का ग़म भी कोई सोचे,,
जिसे रोता हुआ ना देखा हो किसी ने…
बेवजह हम वजह ढूंढते हैं तेरे पास आने को,
यह दिल बेक़रार है तुझे धड़कन में बसाने को,,,,
बुझी नहीं प्यास इन होठों की अभी ,
ना जाने कब सुकून मिलेगा तेरे इन दीवाने को…||
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे,
ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे….
वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे,,,
और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे….|
2020 Latest Love Shayari In Hindi
ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते,,
चमन होती अगर दुनिया… तो वीराने कहाँ जाते,,..
चलो अच्छा हुआ अपनों में कोई ग़ैर तो निकला,…
सभी होते अगर अपने ही तो बेगाने कहाँ जाते।
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता….
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,,,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता..!!
तुझे प्यार मेरा सताएगा अक्सर,
यादों के तूफान उठाएगा अक्सर,
ज़िक्र मेरा करने से पहले तू कुछ,
सोच के मुस्कुराएगा अक्सर,
मेरा नाम लिख कर किताबों में अपनी,
तू लोगों के डर से मिटाएगा अक्सर,
बातें मेरी याद आयेंगी इतनी,
जितना तू उन्हे भुलाएगा अक्सर….!!!
क्या ज़रूरत थी उन्हें उनके आंसू गिराने की ,
जब पता है उन्हें हम उनकी मुस्कान पर मरते हैं,
क्या ज़रूरत थी उन्हें दूरियां बनाने की ,
जब उन्हें पता है हम उनसे बेइन्तेहाँ मोहब्बत करते हैं..!!
Valentine Day Special Shayari, Best Love Wishes 2020 In Hindi
दर्द मुझे ढूंड ही लेता है,,
रोज़ नये बहाने से….
अब वो भी हो गया है,,
वाकिफ़, मेरे हर ठिकाने से….!!
हमसे पूछो क्या होता है तन्हा पल बिताना,,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझना,,,
यह ज़िंदगी तो किसी तरहा गुज़र ही जाएगी….
बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना….!!
मेरी चाहत की गहराई में उतर कर तो देखो,
एक बार रात की तन्हाई में सोच कर तो देखो,
हो जाएगा तुम्हे एहसास मेरी चाहत का,
एक बार मुझे अपनी परछाईं बना कर तो देखो।।
जो दिल में नहीं जगह तो नज़र में रहने दो,
मेरी चाहत हो तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गलियों में छोड़ आया हूँ,
मेरी ज़िन्दगी को ख्वाबों के घर में रहने दो..
New Love Shayari In HIndi For Girlfriend And Boyfriend
माना कि ग़म के बाद मिलती है मुस्कराहटें,,
लेकिन जियेगा कौन… तेरी बेरुखी के बाद…!!
ज़िंदगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं…
किस तरह हमने गुजारी है हम ही जानते हैं।।
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं,
तुझको मिलाने की चाहत में, खुद को मिटाया हैं,
इस पर भी कोई इलज़ाम, ना तुझ पर लगाया हैं,
मेरी ही ख्वाईशो ने, आज मुझे अर्थी पर सुलाया हैं…
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा ,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आग़ोश में सिमट जाऊंगा।।
यह ग़ज़लों की दुनिया भी अजीब है,,,
यहाँ आँसुओं का भी जाम बनाया जाता है,,
कह भी देते हैं अगर दर्द-ए-दिल की दास्तान,,
फिर भी वाह-वाह ही पुकारा जाता है..
जाने क्यूँ आजकल, तुम्हारी कमी अखरती है बहुत,,
यादों के बन्द कमरे में, ज़िन्दगी सिसकती है बहुत,,
पनपने नहीं देता कभी, बेदर्द सी उस ख़्वाहिश को,,
महसूस तुम्हें जो करने की, कोशिश करती है बहुत,,
दावे करती हैं ज़िन्दगी, जो हर दिन तुझे भुलाने के,,
किसी न किसी बहाने से, याद तुझे करती है बहुत,,
आहट से भी चौंक जाए, मुस्कराने से ही कतराए,,
मालूम नहीं क्यों ज़िन्दगी, जीने से डरती है बहुत…!!
आज तक देखा नही मैने,
कहीं ऐसा हुस्न लाजवाब,
तेरी एक मुस्कान पे जान,
शर्मिंदा हो गये गुलाब।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend
अभी के लिए सो जाओ कल फिर मुलाक़ात होगी ,
लबो से ना सही तो नज़रो से बात होगी,
एक रोज़ हो जायेगे हम दोनों एक दूसरे के लिए ,
फिर हर रात हमारी इश्क़ में डूबी रात होगी।।
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हु
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हु मैं
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु..!!
देख कर उसको अक्सर हमें एहसास होता है,
कभी कभी ग़म देने वाला भी बहुत खास होता है,
ये और बात है वो हर पल नहीं होता पास हमारे,
मगर उसका दिया ग़म अक्सर हमारे पास होता है।
कसम से सब्र की इन्तहा हो चली हैं,
दर्द-ए-दिल कहना हैं अब मुश्किल,
और येह आँखें वीरान हो चली हैं…!!
न हारा है इश्क न दुनिया थकी है,
दिया जल रहा है हवा चल रही है,..
सुकून ही सुकून है खुशी ही खुशी है,..
तेरा ग़म सलामत मुझे क्या कमी है..!।
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो,,
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो,,
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना।।
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो …!!!
मोहब्बत बन उसकी जो तेरी परवाह करे,
प्यार बन उसका जो कभी तेरी नुमाइश न करे,
बन जा तन मन से दिल-ऐ-जान उसकी,
जो जान से भी ज़्यादा तुझसे वफ़ा करे..!