मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2021 – हमारे देश भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार मकर संक्रांति भी है, इसके साथ साथ मकर संक्रांति हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, इस त्यौहार की खाश बात यह है कि इस त्यौहार की एक निश्चित तारीख तय रहती है और वो तारीख है 14 जनवरी है, मकर संक्रांति वह त्यौहार है जो हिंदू समुदाय द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है | मकर संक्रांति वह त्यौहार है जो हर साल 14 या 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में आने या राशि चक्र के ’मकर रशी’ के स्वागत के लिए मनाया जाता है, मीठा खाइए ओर मीठा बोलिये इस त्योहार की सबसे बड़ी मान्यता है। हर्षोल्लास ओर खुशयो के साथ ही अपनी परंपराओं को निभा कर अपनी ख़ुशियों प्रकट करने का नाम मकर संक्रांति त्यौहार है।
आज के इस लेख में हम आपको मकर संक्रांति का यह पवित्र त्यौहार करीब में आने पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सन्देश और मकर संक्रांति की बधाई शायरी स्टेटस, आदि का विशाल संग्रह पेश करने जा रहे है जिन्हे आप सोशल मीडिया के जरिए शेयर करके मकर संक्रांति की शुभकामनाएं हटके दे सकते है |
यह भी देखे :
- Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi
- लव शायरी इन हिंदी – Cute Love Shayari For Girlfriend Boyfriend in Hindi
- लड़कियों को इम्प्रेस करने की शायरी – Girl Impress Shayari in Hindi
- गणतंत्र दिवस पर शायरी – Republic Day Shayari in Hindi
Makar Sankranti Wishes in Hindi |
तन में मस्ती मन में उमंग, देकर सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन, होकर साथ हम उड़ायें पतंग, और भर लें आकाश में अपना रंग ! मकर संक्रांति की शुभकामनाएं ! |

हमें आशा है इस मकर संक्रांति आप के जीवन के सभी दुख जल कर रख हो जाएँ, और आप के जीवन में खुशियाँ और प्यार भर जाये आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ ! |
यह प्रथम पर्व है नव वर्ष का मिट जायेगा अँधियारा रश्मि रथ पर बैठ अरुण जब फैलायेगा उजियारा तन मन पुलकित, हर जन पुलकित गीत नया मिल गायेंगे यह पर्व हमारा मकर संक्राति का है प्यारा और न्यारा आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें |
तिल हम है, गुड़ हो आप मिठाई हम है, मिठास हो आप रखना मत किसी से भी ईर्ष्या-द्वेष क्योंकि हमारी नजर में नेक इंसान हो आप। Happy Makar Sankranti 2021 |
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों से सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना ! हैप्पी मकर संक्रांति 2021 |
सोचा किसी अपने से बात करें, अपने किसी खास को याद करें, किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने का, दिल ने कहा क्यों ना शुरूआत आपसे करें ! |
त्यौहार नहीं होता अपना पराया त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया तो मिला के गुड़ में तिल पतंग संग उड़ जाने दो दिल हैप्पी मकर संक्रांति 2021 |
ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना, पर्व यह सक्रांति का कर देगा मौसम सुहाना, मस्ती का दिन है, दिन भर पतंग है उड़ाना, कहीं गुड कही तिल के लड्डू मिल कर है खाना, |
Makar Sankranti Messages in Hindi |
रंग बिरंगी पतंगे, बच्चो की खिलखिलाहट, गानो का शोर सब कुछ तो है आज आसमान मैं कुछ नहीं है तोह बस उन पंछियो की उड़ान ! |
नया भोर है मिट जाएँगी सब भ्रान्ति सूर्य राशी जब बदलेगा अपनी फैलेगी इस दिन चहुँदिश सुख शांति शुभकामनायें इस पर्व की कहलाये मकर संक्रांति |
पग पग सुनहरे फूल खिलें, कभी भी न हो काँटों का सामना, ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी रहे, ये ही है हमारी मनोकामना ! |
मंदिर की घंटी, पूजा की थाली नदी के किनारे, सूरज की लाली जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार ! |
त्यौहार नहीं होता अपना पराया त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया तो मिला के गुड़ में तिल पतंग संग उड़ जाने दो दिल हैप्पी मकर संक्रांति 2021 |
तील हम है और गुल आप, मिठाई हम है और मिठास आप, साल के पहले त्योहार से हो रही आज शुरूआत, आपको हमारी तरफ से हैप्पी संक्रांति ! |
मीठे गुड में मिल गए तिल, उडी पतंग और खिल गए दिल, हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति ! |
पतंगों वाले आसमान न जाने अब कहाँ विलुप्त हैं, त्यहारों की खुशबू न जाने कहाँ गुम है, तिल-गुड़ की मिठाई कहाँ अब लोग खाते हैं, मकर संक्रान्ति जैसे त्यहार बस नाम के लिए आते हैं ! |
सूरज की राशि बदलेगी, बहुतों की किस्मत बदलेगी, यह साल का पहला पर्व होगा, जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनायेगें, मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें ! |
Makar Sankranti Shubhkamnaye Status in Hindi |
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों से सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे, यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना ! |
इस वर्ष की मकर संक्रांति, आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी ! मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची, इसी कामना वाली मकर संक्राति ! |
उड़ाने का शौक मुझे भी था इन पतंगों को, पर इन पक्षियों को उड़ते हुए देख कर, मैंने अपने शौक समेत लिए वापिस चरखी पर ! |
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियों से भरे आपकी झोली मुबारक हो आप को रंग बिरंगी ‘पतंग वाली मकर संक्रांति ! |
बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना यारो के साथ पतंगे उड़ाना बहुत सही था यार वो ज़माना मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें ! |
सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख और हर दिन शान्ति आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति ! |
पतंगे भी सीख गयीं ये हुनर की, जो सबसे ज्यादा ऊंचा उड़ता है, उसी की काटना हैं ! |
कागज अपनी किस्मत से उड़ती है, और पतंग अपनी काबिलियत से, इसलिए किस्मत साथ दे या न दे, पर काबिलियत हमेशा साथ देती है, काबिल बनो, कामयाबी पीछे दौड़ेगी ! |
तिल हम है, और गुड़ हो आप, मिठाई हम है, और मिठास हो आप, इस साल के पहले त्योंहार से हो रही आज शुरुआत… आपको हमारी ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामनाएं |
बिन बादल बरसात नहीं होती, सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती! हम जानते है हमारे बिना विश की आप की कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना ! |
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं शायरी |
नए वर्ष में नए साल की नए चावल और नए दाल की “खिचड़ी” मुबारक हो.. HappY LoHaRi – MakaR sakRanTi |
है प्यारा यह पर्व हमारा, नया दिन और नया उजियारा, मिट जाये सब क्लेश दिलों से, मकर संक्रांति पर यही सन्देश है हमारा ! |
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सीख ईसाई सबने मिलकर मनाया, गुड और तिल के पकवान को सबने खाया बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया सबने दिल से दोहराया ! |
खुले आसमां में जमीं से बात ना करो, जी लो जिंदगी खुशी की आस ना करो, हर त्यौहार में कम से कम ना भुला करो, फोन से ना सही मैसेज से ही संक्रांति विश किया करो ! |
ऊँची पतंग, खुला आकाश, संक्रांति पर छाए हर्षोउल्लास, संक्रांति आपके लिए शुभ हो, हैप्पी मकर संक्रांति ! |
ये जानकारी आपके लिये लिख रही हु बहुत सारी दुविधा है लोगो के मन मे मकर संक्रांति को लेकर आइये इस पर थोड़ी चर्चा करें। संक्रांति अर्थात सूर्य का धनु राशि से मकर में प्रवेश। लगभग 70 72 वर्ष के मध्य सूर्य की गति का पृथ्वी पर एक दिन की बढ़त होती है। अब पिछले 1 2 वर्षों से मकर संक्रांति 14 की रात 12 के बाद लगती है। अतः 15 जनवरी को सुबह 2 बजे के आसपास सूर्य मकर में प्रवेश करेगे। आप पूरे दिन संक्रांति का पुण्य लाभ लें |
पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी न हो काँटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियाँ से भरी रहे, सक्रांति पर हमारी यही शुभकामना हैप्पी मकर संक्रांति 2021 |
Makar Sankranti Ki Shubhkamnayen Photos |
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की, टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की, छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए ! |
मीठे गुड में मिल गया तील, उडी पतंग और खिल गया दिल, हर पल सुख और हर दिन शांति, आपके लिए हैप्पी हो मकर संक्रांति का दिन ! |
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली चाँद से उसकी चांदनी बोली खुशियों से भरे आपकी झोली मुबारक हो आप को रंग बिरंगी ‘पतंग वाली ‘ “मकर संक्रांति” हैप्पी संक्रांति ! |
बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना यारो के साथ पतंगे उड़ाना बहुत सही था यार वो ज़माना मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें ! |
पतंगों का नशा, मांझे की धार, सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेक़रार, मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार “हैप्पी मकर संक्रांति” |
तू धागा है और मैं तँग। तू लुटती डोरी और में उड़ती पतंग। तू उड़ती गुलाल है और में होली का रंग। तू सवेरे की धूप है ओर में चाँद की चाँदनी मलंग। तू दीपक की रोशनी ओर में पटाखा का शोर हो जैसे संग |
सुंदर कर्म, शुभ पर्व, हर पल सुख और हर दिन शान्ति, आप सब के लिए लाये यह मकर संक्रांति ! |
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया, त्योहार वही जिसे सबने मनाया, तो मिला के गुढ़ में तिल, पतंगन संग उड़ जाने दो दिल, हैप्पी मकर संक्रांति ! |
यादें अक्सर होती है सताने के लिए, कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए, रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही, बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए ! |
Makar Sankranti Ki Shubhkamnayen in Hindi |
मीठे गुड में मिल गए तिल, उडी पतंग और खिल गए दिल, हर पल सुख और हर दिन शांति, आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति ! |
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं, देने वाला हजार खुशियां दे आपको ! |
पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली चाँद से उसकी चांदनी मुस्कुरा कर बोली खुशियों से भर जाए आपकी झोली मुबारक हो आपको रंग बिरंगी पतंग वाली मकर संक्रांति Happy मकर संक्रांति wishes |
बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार सूरज की किरणें, चाँद की चाँदनी और अपनों का प्यार हर जीवन हो खुशहाल मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार ! |
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं संस्कृत में |
मकरसंक्रांतिशुभाशयाः। भावार्थः |
आपृच्छस्व पुराणम् आमन्त्रयस्व च नवम् आशा-सुस्वप्न-जिगीषाभिः। मकरसंक्रांतिशुभाशयाः |
वतु प्रीणातु च त्वां भक्तवत्सलः ईश्वरः । मकरसंक्रांतिशुभाशयाः/ शुभाशयाः/शुभाकाङ्क्षाः |
यह लेख अगर आपको पसंद आया तो अपने परिवार वालो के साथ एवं सभी दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे, अगर आप हमसे सोशल मीडिया से जुड़ना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को भी जरूर फॉलो करे और हाँ अगर आप ऐसे ही बेहतरीन शायरी संग्रह एवं शुभकामनाएं शायरी पसंद करते है तो इस ब्लॉग से जुड़े रहे आपका इस मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2021 – Makar Sankranti Wishes in Hindi आदि से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट में बता सकते है एवं Makar Sankranti Images HD Wallpapers पाना चाहते है तो हमें Feedback दे सकते है साथ ही Direct कमेंट में भी बताएं |
Read More :
- मकर संक्रांति पर शायरी – Happy Makar Sankranti Shayari in Hindi
- गणतंत्र दिवस पर शायरी – Republic Day Shayari in Hindi
- होली मुबारक शायरी 2021 – Happy Holi Shayari Status in Hindi
- चाँद पर शायरी – Chand Shayari in Hindi – मून शायरी
- लोहड़ी की शुभकामनाएं शायरी 2021 – Happy Lohri Shayari Wishes in Hindi
- लव इम्प्रेस शायरी – Love Impress Shayari Status in Hindi