Marriage Anniversary Shayari in Hindi – हमारे जीवन का शादी एक ऐसा रिश्ता है जो हमें साथ जन्मों तक बांधे रहता है, पति और पत्नी का जो रिश्ता होता है वह बहुत ही पवित्र माना गया है, यह दो आत्माओ का मेल है और इस पवित्र बंधन को यादगार रखने के लिए शादी की सालगिरह मनाई जाती है, जो साल में एक बार आती है, So Friends क्या आपके भी भाई/बहन, माता/पिता, दादा/दादी आदि कि आज सालगिरह है और आप उनको सालगिरह की बधाई देना चाहते है, तो आज का यह लेख आपके लिए यहाँ से आप शादी की सालगिरह पर शायरी, Happy Marriage Anniversary Shayari in Hindi, Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font, सादी कि सालगिरह पर बधाई संदेश आदि पा सकते है जिन्ह आप अपने Whatsapp, FB आदि पर Share करके सालगिरह की बधाई दे सकते है !
Marriage Anniversary Shayari in Hindi
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम और विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहें, आदर, सम्मान, और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे। हैप्पी एनिवर्सरी!
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे, अब बहुत हुई बधाईयाँ, जल्दी से बताओ पार्टी कहाँ है !! हैप्पी एनिवर्सरी!
यह भी पढ़े
- Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font With Images For Husband Wife
- सगाई शायरी 2020 – Engagement Shayari in Hindi – इंगेजमेंट स्टेटस
Shadi Salgirah Mubarak Shayari
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश, आगामी जीवन भी रहे सुखमय, घर में हो खुशियों का सदा वास, महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार। सालगिरह की शुभकामनायें
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
Marriage Anniversary Sms in Hindi
आप दोनों हमारे अजीज है, जो खुशियों में रंग भरते है, आपकी जोड़ी सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है सालगिरह मुबारक !!
तुझे रखना अपनी ख्यालों में ये मेरी आदत हैं, कोई कहता इश्क, कोई कहता इबादत हैं, Happy Wedding एनिवर्सरी
Anniversary Shayari for Parents in Hindi
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
जिंदगी का हर पल सुख दे आपको दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे खुदा वो जिंदगी दे आपको। हैप्पी एनिवर्सरी!
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको, दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको, जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे, खुदा वो जिंदगी दे आपको। Happy Marriage Anniversary !!
शादी की सालगिरह शायरी
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग, हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग, मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल, खुशियां लेकर आये आने वाला कल। !!हैप्पी एनिवर्सरी!!
चांद सितारों की तरह चमकता दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन, शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।
है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है, कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी, काश यूं हीं रहें हम, ये चाहत अब भी है। सालगिरह मुबारक! !
Happy Marriage Anniversary Wishes Hindi Status
यहाँ से नीचे आप पा सकते है, Marriage Anniversary Shayari in Hindi For Best Friends, Marriage Anniversary Wishes in Hindj Font, Engagement Shayari in Hindi Shadi Ki Salgirah Par Status in Hindi, शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ, शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ, Marriage Anniversary Sms in Hindi For Father, Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font With Images For Husband Wife Latest Wedding Anniversary Shayari in Hindi Language साथ ही साथ शादी की सालगिरह पर सन्देश फ़ोर भाई/बहन, माता/पिता, दादा/दादी दोस्त/प्यार आदि जिन्ह आप अपने Whatsapp, FB आदि पर Share करके सालगिरह की बधाई दे सकते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
दुश्मनों में भी दोस्त मिला करते हैं कांटों में भी फूल किला करते हैं हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना कांटे ही फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं। हैप्पी एनिवर्सरी।।
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ, आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आसमान, आगामी जीवन भी रहें सुखमय, घर में हों खुशियों का सदा वास महके जीवन का हर पल जैसे हर दिन हो त्यौहार सालगिरह की शुभकामनाएं।।
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी इन हिंदी
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई; प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई; भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे; आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे! हैपी ऐनिवर्सरी…!!
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ।
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो, तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो, आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी, अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो। सालगिरह मुबारक हो!
Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे, खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे, दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
दुःख में ख़ुशी की वजह बनती हैं मोहब्बत, दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत, जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में तब जीने की वजह बनती हैं मोहब्बत… Happy Wedding Anniversary
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई, हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप दोनों हमेशा शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
शादी की सालगिरह की बधाई पत्नी को
Marriage मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले, दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें, जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले।
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है, दरिया भी मुझको समंदर लगता है, एहसास ही बहुत है तेरे होना का, मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक!
है जिंदगी माना दर्द भरी, फिर भी इसमें ये राहत है, कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी, काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है। !!सालगिरह मुबारक!!
Shaadi की सालगिरह पर सन्देश
आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे, ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे, दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे, Happy Marriage Anniversary !!
ना कोई पल सुबह, ना कोई पल शाम हैं, हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं, इसे सिर्फ शायरी ना समझ लेना, ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं… Happy Wedding एनिवर्सरी
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये। भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।
शादी की सालगिरह पर मुबारक शायरी
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई, प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई, भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे, आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे ! हैपी ऐनिवर्सरी…
दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता, सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता, यही है हमारी शुभेच्छा। शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
खुदा की फुरसत में एक पल आया होगा, जब उसने आप जैसे प्यारे इंसान को बनाया होगा, न जाने कौनसी दुआ कबूल हुई हमारी, जो उसने आपको हमसे मिलाया होगा, हैप्पी एनिवर्सरी माय स्वीट वाइफ!!
शादी की 25 सालगिरह पर शायरी
दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें !!
मेरे इश्क से मिली हैं, तेरे हुस्न को ये शौहरत, तेरा जिक्र ही कहाँ था, मेरी दिवानगी से पहले… Happy Marriage Anniversary
गहरा है ये शादी का रिश्ता, है बन्धन प्यारे दो दिलों का, है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही, बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं। शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
रब से आपकी खुशियां मांगते है, दुआओं में आपकी हंसी मांगते है, यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें, पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है। Shaadi की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!
सुबह से शाम होती रहे, आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे, आपके रिश्ते में प्यार बना रहे, Happy Wedding Anniversary !!
Wedding Anniversary Shayari in Hindi
उदास ना होना हम आपके साथ हैं, नजर से दूर पर दिल के पास हैं, पलकों को बंद करके दिल से याद करना हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं. Happy Marriage Anniversary
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है; दरिया भी मुझको समंदर लगता है; एहसास ही बहुत है तेरे होना का; मेरा घर दुआओं से भरा लगता है। सालगिरह मुबारक!
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है, उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है, कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार, बस इसी तरह बना रहे ये प्यार… सालगिरह मुबारक!!
गागर से लेकर सागर तक, प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे, इसी दुआ के साथ Happy Marriage Anniversary !!
आज आपकी शादी की सालगिरह पर दुआएँ देते हैं यही… सलामत रहे आपका साथ और मनाते रहे आप ये जश्न ऐसे ही…
पल-पल तरसे थे जिस पल के लिए; वो पल भी आया कुछ पल के लिए; सोचा उस पल को रोंक लें; पर वो पल न रुका एक पल के लिए। सालगिरह की शुभकामनाएं!
Shadi की पहली सालगिरह पर शायरी
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें, हँसते-हँसते जिंदगी सवारें, दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम, खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो, एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो, शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
चांद सितारों की तरह चमकता, दमकता रहे आपका जीवन, खुशियों से भर जाए आपका जीवन। शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं !!
साथ जैसे भाते हैं चाँद-चाँदनी, वैसे ही शोभित होते हैं आप, मुबारक हो शादी की वर्षगाँठ
शादी की सालगिरह मुबारक हो
दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता, सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता, यही है हमारी शुभेच्छा। शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं !!
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी; खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी; गम का साया कभी आप पर ना आये; दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं। सालगिरह मुबारक
मैरिज एनिवर्सरी शायरी फॉर हस्बैंड
आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे, हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो, इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
शादी की सालगिरह की बधाई
दिया संग बाती जैसे आप दोनों की जोड़ी जचती हैं कुछ वैसे Happy Anniversary
हमारी तो दुआ हैं, कोई गिला नही, वो गुलाब जो आज तक खिला नही, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नही… Happy Anniversary
Anniversary Wishes in Hindi 140
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में, शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो, प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो, सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे, शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।
तोड़े से भी ना टूटे ऐसा रिश्ता हो आपका खुशियां आपके घर आंगन आकर खेले विश्वास के साथ आप इस रिश्ते को निभाए आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !!
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो, तू जो चाहे तेरी राहों में हो, हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो, खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो.. हैप्पी एनिवर्सरी
शादी की सालगिरह पर शायरी हिंदी में
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है.. “सालगिरहमुबारक”
जीवन की पहली किरण हो आप, सात जन्मों का साथ हो आप, विश्वास के नीव हो आप, आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आपकी जोड़ी यूं ही आबाद रहे, हर सपना सच हो आपका, सदा खुश रहो दुआ है हमारी, शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको।
You May Also Like :
Very Nice Content