Propose Day Shayari 2020 , Propose Day Wishes Sms Status In Hindi – As You Know Propose day Will be Trending On Valentine Day…. Because this Is day A boy propose a Girl and a Girl Propose a Boy… In This propose Day 2020 We Had come With Propose Day Shayari in Hindi , Propose Day Shayari & SMS In Hindi , Latest Propose Day Shayari In Hindi Font , New Best Propose Day Shayari & Wishes , 2020 Propose Day Shayari In Hindi Font और जादा शायरी के लिए हमारी website love impress पर बने रहे या google पर search करे हमारी website
प्रपोज़ डे वैलेंटाइन वीक में से ही एक महत्वपूर्ण दिन हैं | इस दिन लड़का लड़की से या लड़की लड़के से दोनों ही अपने प्यार का इज़हार करती अथवा करते हैं जैसा की आप सबको पता ही होगा की Propose Day Shayari 2020 प्रोपोज़ डे हर साल 8 फरबरी को ही मनाया जाता हैं |
अगर इस प्रोपोज़ डे पर आपको भी अपने लवर को प्रोपोज़ करना है और आपको उनको प्रोपोज़ करने में शर्म आती है तो आज का हमारा ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है आप बिना बोले भी हमारी शायरी भेजकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते है तो चलिए शुरू करते है Propose Shayari 2020, Propose Day Shayari In Hindi, 2020 Propose day Shayari In Hindi , Love Propose day Shayari In Hindi….
READ MORE
- Valentine Day Special Shayari, Best Love Wishes 2020 In Hindi
- Rose Day 2020 Shayari In Hindi, Rose Day SMS, Wishes Download
- Happy Birthday Wishes 2020, Best Birthday Wishes In Hindi
- 100+ Latest Good Morning Status In Hindi, Good Morning Wishes
- Royal Attitude Status Dadagiri, Badmashi Status For Boys
2020 Propose day Shayari In Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था..!!
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा…!!
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए- हाल
कि तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते…!!
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं,
अब नहीं इस ज़माने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क़ का इज़हार करते हैं,
तुम नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घडी तेरा इंतजार करते हैं।
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते क्यूंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते है.. अगर उन्हों ने कर दी हाँ तो ख़ुशी से मर जायेंगे और कर दी ना तो रो-रो कर मर जायेंगे।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा।
सच्चा प्यार वो होता है की जिससे हम प्यार करते है, उसकी ख़ुशी में हमारी ख़ुशी हो, वो दुखी हो तो उसके साथ दुःख दर्द बाटे, उसकी आँखों में कभी आँसू ना आने दे, उसकी खुवईश को अपनी खुवईश माने, उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चले और उसके बोलने से पहले उसकी विश पूरी करदे…!!
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और संभलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है…!!
जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है
हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं
ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार
हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं..!!
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं
उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले
क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है
Latest Propose Day Shayari In Hindi Font
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर
तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर
प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर…!!
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नहीं करते हैं
क्यूंकि हम उनकी हां या ना से डरते हैं
अगर उन्होंने कर दी हाँ, तो हम ख़ुशी से मर जायेंगे
अगर उन्होंने कर दी ना, तो रो रो के मर जायेंगे
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ
कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ
मुझे मेरे कल की फिक्र तो आज भी नहीं है
पर ख्वाहिश तुझे पाने की कयामत तक रहेगी
रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं !!
अगर दे सको उम्र भर मेरा साथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो
अगर मुश्किलों में थामे रहो मेरा हाथ, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो
अगर गलतियों को माफ़ कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो
अगर मुझसे प्यार कर सको, तो मेरा प्यार कुबूल कर लो
आँखें बंद करके अपने दिल से पूछो
क्या तुम्हें मैं पसंद हूँ, क्या तुम मेरे बनना चाहोगे ?
क्या तुम मेरा हाथ थामकर
मुझसे प्यार करना चाहोगे ?
तारे आसमान में ही चमकते हैं
बादल इतने दूर हैं, फिर भी बरसते हैं
हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगी
तू जहाँ जाएगा, मैं वहाँ-वहाँ आऊँगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में
लेकिन मैं अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगी
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा है जब से तुम्हे मैंने, मेरे ए-सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
मेरी सारी हसरतें मचल गयीं
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
Propose Day Shayari & SMS In Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
हम अपने प्यार का इज़हार इसलिए नही करते हैं
क्योंकि हम उनकी हाँ या ना से डरते हैं,
अगर उन्होंने कर दी हाँ तो
हम ख़ुशी से मर जायेंगे,
और अगर उन्होंने कर दी ना,
तो रो रो के में जाएंगे !!
दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही,
कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
में अकेली ही इसकी गुनेगार नही !!
प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे
क्या बताने से मान जाओगे
यूं बताने से फायदा भी नहीं
कर के देखो तो जान जाओगे…!!
फूलों पर जैसे पडती बारिश की बोच्छार है
चमकने को जैसे फूल भी तैयार है
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है
तु ही बता में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है…!!
दिल करता है ज़िन्दगी तुझे दे दूँ
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दूँ
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दूँ…!!
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको ये दिल-ए- हाल
कि तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते..!!!
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था !!
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए !!
तेरी अदाओं से प्यार है
तेरी निगाहों से प्यार है
तेरे होने से होती है ज़िंदगी में खुशी
इतना तेरे एहसास से प्यार हैं…!!
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम ना दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
तेरा वहम है की मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक सांस ऐसी नही जो तेरा नाम ना ले !!
तुम्हारी निगाहे क्या कमाल करती है,
कभी हकीकत तो कभी अप्साने बया करती है,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
थम्सी जाती है उस पल धरकने,
जब तुम्हारी झुकी पल्के मोहब्बत का इज़हार करती है !!
तो दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा लिखी गयी 2020 Propose Day Shayari In Hindi Font ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको शेयर करना न भूले और कमेंट बॉक्स में बताये आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी।