रोमांटिक शेरो शायरी – जैसा कि हम जानते है कि आजकल जिसको देखो मोहब्बत होती और होनी भी चाहिए क्योंकि इस दुनिया मे प्यार नही किया तो Life बेकार है, अपनी मोहब्बत का साथ निभाने वाले को ही अस्ली दीवानगी कहते है आज की इस Internet की दुनिया मे Fb, Whatsapp, पर भी प्यार हो जाता है और ऐसे मे सबसे ज्यादा उनका साथ देती है Romantic Shayari,
So Friends अगर आपको भी किसी से प्यार हुआ है और अपने प्रेमी को रोमांटिक शायरीयाँ भेजने मे लिए गूगल पर सर्च करते हुए हमारे इस ब्लोग तक आए है तो आप बिलकुल सही जगह है, यहाँ से आप रोमांटिक शेरो शायरी, Romantic Shayari For Girlfriend, रोमांटिक शायरी चाहिए, रोमांटिक शायरी पेज, Romantic Shayari in Hindi For Husband/Wife, रोमांटिक शायरी हिंदी में, Romantic Shayari For Boyfriend in Hindi, भी पा सक्तेे जिन्हे आप Fb, Whatsapp, Instagram, Twitter आदि पर भी Share कर सक्ते है |
Romantic Shayari For Girlfriends in Hindi
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता? बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर |
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने। ![]() |
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने…! ![]() |
रोमांटिक शायरी हिंदी में
खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर, बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर, क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है, |
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की उसके दिल के सारे गम चुरा लो इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो…! ![]() |
कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा, कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा, निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी, |
ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख |
Romantic Shayari in Hindi Font
तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है, दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है, तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नहीं, |
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है…! ![]() |
जो आसानी से मिले वो है धोखा Jo मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त जो दिल से मिले वो है प्यार |
गर्मी की पहली-पहली बारिश सी तुम… रूह ख़ुश हो जाती है, तुम्हारे आने से…!![]() |
रोमांटिक शेरो शायरी
नीचे आप पा सकते है, Romantic Shayari in Hindi Font, Love Shayari in Hindi For Girlfriend Romantic Shayari For Girlfriend, Romantic Shayari 2020 in Hindi Language, Heart Touching Sad Shayari in Hindi रोमांटिक शायरी इन हिंदी, रोमांटिक शेरो शायरी साथ ही साथ यहाँ से आप पा सकते है, रोमांटिक शायरी फोटो, Heart Broken Shayari in Hindi रोमांटिक ग़ज़ल शायरी, रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, आदि जिन्हे आप Fb, Whatsapp, Instagram, Twitter आदि पर भी Share कर सक्ते है |
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए, चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए, जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू, जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए। ![]() |
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है ![]() |
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो की उसके दिल के सारे गम चुरा लो इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो … ![]() |
खुद-ब-खुद शामिल हो गए तुम मेरी साँसों में, हम सोच के करते तो फिर मोहब्बत न करते। ![]() |
सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद, सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद, काश कोई हमें भी प्यार करे, |
Romantic Shayari in Hindi For Wife
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है…! ![]() |
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता…! ![]() |
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है..! ![]() |
गमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा, मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा, आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा, प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा…! ![]() |
ख़ुशी दे या गम दे दे मग़र देती रहा कर तू उम्मीद है मेरी, तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है ![]() |
Romantic Status in Hindi
मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने, हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने। ![]() |
मुझे इतना भी ना चाहो कि मे खुद को तुम समझ बैठूँ मुझे एहसास रहने दो मेरी भी अपनी एक |
Romantic Shayari For Husband in Hindi
उसे बारिश में भीगना अच्छा लगता है और मुझे सिर्फ़ बारिश में भीगती हुयी वो…!![]() |
मैंने जब भी जाने की इज़ाज़त माँगी उन्होंने जुबां से हाँ कह कर निगाहों से |
तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की….! ![]() |
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे, मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे। ![]() |
Romantic Sms in Hindi For Girlfriends
मुहब्बत और भी बढ़ जाती है, जुदा होने से तुम सिर्फ मेरे हो, इस बात का ख्याल रखना…! ![]() |
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ, आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ, सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर, मैं उसकी जुबां से Ek बार इज़हार चाहता हूँ..! ![]() |
हर गली हर जगह दिया जलाना, हर बाग मे फूल खिलाना, इस दुनिया मे सब कुछ कर लेना, |
आप मुकुराते हुए ही अच्छे लगते हो, आप हमेशा ही ऐसे मुस्कुराया करो, मजा आता है हमें आपको सताने में, |
Romantic Shayari For Boyfriends in Hindi
खुशबु तेरी मूज़े महका जाती है तेरी हर बात मूज़े बहका जाती है सांस को बहुत देर लगती है आने में |
अपने सिवा बताओ कभी कुछ मिला भी है तुम्हें हज़ार बार ली हैं तुमने मेरे दिल की तलाशियाँ…! ![]() |
हमनें आपकी यादों में बहारो को देखा है, हमनें आपकी खयालो में नजारो को देखा है, हमें पसंद है सिर्फ आप वरना इन आँखों ने |
रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉन्ट
ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता, मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता, मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में, |
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे, बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे, भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना, वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे। ![]() |
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है उनका ![]() |
रोमांटिक शायरी फॉर हेर
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम। ![]() |
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं देनेवाला |
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी।। ![]() |
रोमांटिक शायरी हिंदी
वो कागज आज भी फुलो से ज्यादा महकता है दोस्तों जिस पर उन्होंने मजाक में लिखा था कि |
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर ये दुनिया तो खामखां कहती है कि |
तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे, बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे, जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे, |
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं। ![]() |
You May Also Like: