Sorry Shayari in Hindi – हमारी ज़िन्दगी मे कई बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति हमसे नाराज़ हो जाता है तो हम उससे Direct “I am Sorry” बोल देते है, हम आपको बता दे कि ऐसे Sorry नही बोला जाता है सामने वाला इंसान भी हमको ऐसे माफ़ नही करता है, इसलिए दोस्तों आज के इस लेख मे हम जो आपको सॉरी मेसेज Collection, Sorry Shayari in Hindi, सॉरी माफ़ी की शायरी, Sorry Shayari Sms in Hindi, Maafi Shayari in Hindi, माफ़ी की शायरी आदि बताने जा रहे है, जिन्को आप Whatsapp Fb आदि के द्वारा Share करके आप उस इंसान से माफ़ी मांग सकते है |
Sorry Shayari in Hindi
खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो, देर हो गयी याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो……!! I am Sorry 🙏
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता, जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता..! 🙏
ये भी पढ़े
- याद शायरी इन हिंदी – 2 Line Yaad Shayari For Girlfriend – Miss U Shayari
- रोमांटिक शेरो शायरी – Romantic Shayari For Girlfriends in Hindi
- बेहतरीन लव शायरी – Love Shayari in Hindi For Girlfriend
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना,
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी,
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना !! 🙏
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है। 🙏
माफी की शायरी
कर देना माफ़ हम को दिल से अगर तोडा हो कभी दिल
ज़िन्दगी किया भरोशा कल कफ़न में लिपटा मिले
तुम को ये दोस्त तुम्हारा !! 🙏
आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुड़ा किया तुमको,
I am sorry dear…! 🙏
गलती शायरी इन हिन्दी
नीचे आप पा सकते है, Sorry Wali Shayari, गलती की माफी माँगने के लिए शायरी, Romantic Shayari For Girlfriends in Hindi Sorry Shayari in Hindi For Whatsapp, दोस्त से माफी मांगने वाला Sms Hindi Me, 2 Line Yaad Shayari For Girlfriend – Miss U Shayari Sorry Shayari in Hindi For Best Friends, रूठे को मनाने की शायरी के साथ साथ, Love Shayari in Hindi For Girlfriendमाफ़ी शायरी सॉरी मेसेज, समझ collection, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), उद्धरण, कविता, kavita, poem, एसएमएस, साहरी, sayaree, उद्धरण, messages, msg, एसएमएस हिंदी फॉण्ट Status for sorry आदि जिन्हे आप फेसबुक, व्हाट्सप्प पर अपने दोस्त व परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं|
दर्द किया होता है बतायेंगे एक रोज़
प्यार की गजल सुनायेंगे किसी रोज़
थी उनकी जिद की में जाऊ उनको मानाने
मुजको ये वेहम था वो बुलायेंगे किसी रोज़..! 🙏
तुम नफरतों के धरने कयामत तक जारी रखो
ऐ सनम,
हम मोहब्बत से इस्तीफा मरते दम तक
नहीं देंगे !! 🙏
सॉरी माफ़ी की शायरी
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं
किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़
देता है !! 🙏
देखा है आज मुझे भी गुस्से की
नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से
लड़े है !! 🙏
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं !! 🙏
Sorry Shayari in Hindi Font
चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये,
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये,
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर !! 🙏
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से !! 🙏
वो शख्स जिसे तूने छोड़ने की जल्दी की
तेरे मिज़ाज के सोंच में ढाल भी सकता था
वो जल्दबाजी में खफा हो के चल दिया वरना
नतीजे का कोई हल निकल भी सकता था
तमाम उम्र तेरा मुताज़िर रहा मोहसिन
ये और बात थी के वो रास्ता बदल भी सकता था !! 🙏
सॉरी शायरी हिंदी
सॉरी माफ़ी की शायरी – 2 Line Sorry Shayari For Girlfriend – इस प्रकार है….!
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही
घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के
कहा होता !! 🙏l
ले चला जान मेरी रूठ के
जाना तेरा
ऐसे आने से तो बहेतर था न
आना तेरा !! 🙏
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मंगुगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !! 🙏
Sorry Shayari For Girlfriend in Hindi
दर्द हो दिल में तो दुवा कीजिये दिल ही
जब दर्द हो तो क्या कीजिये
हम को फ़रियाद करनी आती है
आप सुनते ही नही तो क्या कीजिये !! 🙏
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये….! 🙏
ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी,
प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी,
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त,
तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !! 🙏
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे !! 🙏
माफी मांगने के लिए शायरी
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी !! 🙏
उससे ज़रूर माफ़ी मांगो जिससे तुम चाहते हो
उसे मत छोड़ो जो तुम्हें चाहता है
उस से कुछ न छुपाओ जो तुम पे ऐतबार करे….! 🙏
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे है कही,
उनकी यादें सता रही है,
हमें हर बक्त यूही,
ले गया छीन कर कोन वह तेरा सब्र और करार
बेकरारी तुझे ऐ दिल ऐसी तो कभी नहीं थी !! 🙏
Sorry Shayari in Hindi For Boyfriend
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो !! 🙏
गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे?
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे…! 🙏
2 Line Sorry Shayari in Hindi
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये…! 🙏
रूठ कर कुछ और भी #हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है…! 🙏
इश्क की नगरी में माफ़ी नहीं किसी को भी
इश्क उमर नहीं देखता बस उजाड़ देता है…! 🙏
रूठे दोस्त को मनाना शायरी
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना…! 🙏
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे है कही,
उनकी यादे सता रही है हमे हर वक़्त यही,
कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आये,
हम #सर झुकाए इंतज़ार में बैठे है यही…! 🙏
हर वक़्त तुमको याद करता हूँ,
हद से ज्यादा तुम्हे प्यार करता हूँ,
क्यों तुम मुझसे खफा बैठे हो,
मैं एक तुम्हीं पर तो मरता हूँ…! 🙏
माफ करना शायरी
कर दो माफ़ अगर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे !! 🙏
होंटों से दुआ के लिए जसने नहीं होती
अब इससे जायदा तेरी खुवासिश नहीं होती
है प्यार का सहेर यहाँ बदल नहीं आती
अगर बदल भी आ जाये तो बारिश नहीं होती…! 🙏
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते…! 🙏
Mafi Shayari in Hindi
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी जरुर हमसे,
नजरें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे…! 🙏
I Am So Sorry Pagal….
नाराज़गी हमसे हैं और तकलीफ़ ख़ुद को देना ग़लत बात हैं…! 🙏
Muje Maaf Kardo Shayari
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते है,
क्या बात है जाने क्यों इतने खफा लगते हैं,
हो गयी हो अगर #कोई गलती हमसे,
माफ़ कर दो ना अपनी वफ़ा समझ के….! 🙏
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी। 🙏
मेरे खुवाबों में वो तीर चला कर काली गई
में सोया थ मुझ को जगह कर चली गई
मैंने पूछा चाँद कैसे निकलता है
वो अपने चहेरे से जुल्फें हटा कर चली गई….! 🙏
नाराज़गी भी मोहब्बत की बुनियाद होती हे,
मुलाक़ात से भी प्यारी किसी की याद होती हे..! 🙏
Sorry Shayari in English Font
Tujhe Mein Bhul Jaata to Magar
Tere Taallok se Jo Chare Samne Aaye
Inhe Kaise Bhula ta
Tujhe Kaise Bhula ta…! 🙏
Khata ho Gayi toh phir saza Suna do,
Dil mein itna Dard kyun hai Wajah bata do.
Der ho Gayi hai yaad karne Mein Zarur,
Lekin Tumko Bhula denge yeh Khayal mita do….! 🙏
Ho Sakta hai Humne Aapko kabhi Rula diya,
Aapne Duniya ke Kehne pe humein Bhula diya,
Hum toh Waise bhi Akele the iss Duniya mein,
Kya hua Agar Aapne ehsaas Dila diya…! 🙏
माफ़ कर दो शायरी SMS
दिल उदास है तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफिर लौट आ,
तेरे कदमो में सर झुकायें खड़े है हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा..! 🙏
उसकी खुशियों के लिए लड़े थे दुनिया से,
आज वो ही हमसे “खफा” बैठे है,
क्या गुनाह हो गया है हमसे,
हम सर झुकाये सज़ा पाने बैठे हैं…! 🙏
Latest Sorry Shayari in Hindi For Best Friends
बस एक माफ़ी तौबा कभी जो इससे सताए तुम को
लो हाथ जुड़े लो कान पकडे अब और कैसे मनाये तुमको
तुम्हारे आते ही इस नगर से हमें तानाफत सी हो गई
में शरारत भी कैसे सह लो के छोड़ रही है हवाएँ भी तुमको….! 🙏
एक ज़रा सी भूल खता बन गयी,
मेरी वफ़ा ही मेरी सजा बन गयी,
दिल लिया और खेल कर तोड़ दिया उसने,
हमारी जान गयी और उनकी अदा बन गयी….! 🙏
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं…! 🙏
यह भी पढ़े